बांग्लादेश के पूर्व कप्तान को कोरोना संक्रमण से हुई फेफड़ों में समस्या, अस्पताल में भर्ती कराया गया

हबीबुल बशर
हबीबुल बशर

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर को कोविड 19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वर्तमान राष्ट्रीय चयनकर्ता का टेस्ट 12 नवंबर को पॉजिटिव आया था और 16 नवम्बर को उनको फेफड़ों में संक्रमण का पता लगाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। हबीबुल बशर ने खुद ही अपने संक्रमण की जानकारी दी है।

एक रिपोर्ट के अनुसार हबीबुल बशर ने खुद ही बताया है कि मुझे सोमवार को भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने कहा कि मेरे फेफड़ों का संक्रमण बढ़ गया और मुझे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। बशर ने यह भी कहा कि मुझे इस समय कोई बुखार नहीं है और मेरे फेफड़ों में संक्रमण के कारण बुखार नहीं जा रहा था।

हबीबुल बशर की स्थिति ठीक

बशर ने कहा कि मैं अब ठीक हूँ और सांस लेने में भी अब कोई तकलीफ महसूस नहीं हो रहीए है। आशा करता हूँ कि मुझे शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। वर्तमान में हबीबुल बशर बबांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के राष्ट्रीय चयनकर्ता हैं। बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में दो हजार से ज्यादा कोरोना मरीज रिपोर्ट किये गए हैं। स्थिति अभी भी ठीक नहीं हुई है।

इससे पहले बांग्लादेश के क्रिकेटर महमुदुल्लाह भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके कारण वह पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के लिए नहीं जा पाए थे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें पीएसएल के प्लेऑफ़ मैचों में खेलने की अनुमति प्रदान कर दी थी लेकिन कोरोना रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद वह नहीं जा पाए।

हबीबुल बशर
हबीबुल बशर

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने कोरोना वायरस की शुरुआत से लेकर अब तक कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है। इस टीम को श्रीलंका में खेलने के लिए जाना था लेकिन बीसीबी को कोरोना नियमों में छूट चाहिए थी जिसे श्रीलंका क्रिकेट ने मानने से मना कर दिया और वह दौरा रद्द हो गया था।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma