ज़िम्बाब्वे क्रिकेट उस समय शर्मसार बन गया जब ज़िम्बाब्वे टीम के दो पूर्व राष्ट्रिय खिलाड़ियों को आपस में भिड़ते देखा गया। मामला विश्व के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफोर्म फेसबुक का है जहां ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व विकेट-कीपर बल्लेबाज़ ब्रेंडन टेलर पूर्व क्रिकेटर मार्क वरम्यूलेन से उलझ गए। दरअसल दोनों के बीच भिडंत का कारण हरारे क्रिकेट मैदान पर ज़िम्बाब्वे टीम की शर्मसार हार को बताया जा रहा है। जहां ज़िम्बाब्वे टीम को अफ़गानिस्तान क्रिकेट टीम के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में अफगानिस्तान टीम ने ज़िम्बाब्वे को मात्र 13.5 ओवर में 54 रनों के भीटर ही समेट कर मैच को 106 रनों से जीत लिया था, साथ ही मेहमान टीम ने पांच मैचों की सीरीज पर 3-2 से कब्ज़ा भी कर लिया था। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच ज़िम्बाब्वे के हरारे क्रिकेट मैदान पर खेला गया था। यह भी पढ़िए: पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे बड़े व्यावसायिक नेटवर्क "लिंक्डइन" से जुड़े ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम की तरफ से 23 टेस्ट मैच और 167 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पूर्व विकेट-कीपर ब्रेंडन टेलर ने कहा "पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर हमेशा बैठे होते हैं और टेलीविज़न के सहारे क्रिकेट देखना भी काफी आसान होता है, साथ में कॉमेंट्री करते हुए क्रिकेट देखना भी काफी सरल होता है लेकिन उन लोगों को मैदान के बीच की परिस्थिति का पता नहीं चल पाता है"
हालांकि ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व विकेट-कीपर ब्रेंडन टेलर ने अपने हमवतन और पूर्व खिलाड़ी मार्क वरम्यूलेन को मानसिक रोगी भी बताया है, जहां उन्होंने अपनी इस प्रतिक्रिया को एक ट्वीट के ज़रिए ज़ाहिर किया है। यहां तक की शेल्डन स्टेन नाम के एक फेसबुक यूजर ने पूर्व खिलाड़ी मार्क वरम्यूलेन को सलाह दी कि वह पैड पहनें और अपनी टीम का समर्थन करें।