Hindi Cricket News - गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर कही बड़ी बात

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी के आगे मैच खेलने और उनके रिटायरमेंट को लेकर बात की है। उनका कहना है कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग नहीं होने पर धोनी की भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने की संभावनाएं बहुत कम हैं। उन्होंने धोनी की जगह टीम में केएल राहुल को रखे जाने की बात कही है।

स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड चैट शो पर बोलते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि "इस साल अगर आईपीएल नहीं होता है, तो एमएस धोनी के लिए वापसी करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। पिछले एक या डेढ़ साल से नहीं खेलने के कारण उन्हें किस आधार पर चुना जा सकता है। उनकी जगह केएल राहुल खेल सकते हैं।"

ये भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा ने तलवार के साथ किया अपना ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन, माइकल वॉन ने की ट्रोल करने की कोशिश

उन्होंने कहा कि “धोनी की जगह उपयुक्त खिलाड़ी केएल राहुल हो सकता है। जब से उन्होंने कीपर के दस्ताने पहने हैं तब से मैंने उनका प्रदर्शन बल्लेबाजी और कीपिंग दोनों में अच्छा देखा है। जाहिर है कि उनकी कीपिंग धोनी की तरह अच्छी नहीं है, लेकिन अगर आप टी 20 क्रिकेट को देख रहे हैं, तो राहुल एक अच्छे खिलाड़ी हैं, जो 3 या 4 नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।"

गंभीर ने आगे कहा कि "भारतीय टीम उन सभी खिलाड़ियों को टीम में शामिल करेगी जो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हैं। अगर आईपीएल नहीं होता है, तो एमएस धोनी की वापसी की संभावना कम दिखती है। आप भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, इसलिए जो भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है और भारत के लिए मैच जीत सकता है, उसे टीम के लिए खेलना चाहिए।"

वहीं, उन्होंने इस दौरान धोनी के रिटायरमेंट पर भी बात की है। धोनी के रिटायरमेंट की अटकलों पर बोलते हुए गंभीर ने कहा कि "जहां तक उनकी रिटायरमेंट की योजना है वह उनकी व्यक्तिगत पसंद है।"

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़