Hindi Cricket News: जॉर्ज बेली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सिलेक्शन पैनल में हो सकते हैं शामिल 

जॉर्ज बेली ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं
जॉर्ज बेली ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जॉर्ज बेली टीम के नए नेशनल चयनकर्ता बन सकते हैं। वो चयनकर्ता पैनल में कोच जस्टिन लैंगर और मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स के साथ जुड़ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी करने वाली बेली बिगबैश लीग में होबार्ट हरीकेन्स के लिए खेल रहे हैं। इसके अलावा वो शैफील्ड शील्ड में टासमानिया के लिए खेलना जारी रखेंगे। हालांकि सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड और द एज की रिपोर्ट के अनुसार बेली एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए ही चयनकर्ता बनेंगे।

बेली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टेस्ट, 90 वनडे और 30 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस बीच उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 3 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं। बेली ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका

हालांकि एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए कोच बनने वाले बेली पहले खिलाड़ी नहीं है। उनसे पहले सर डॉन ब्रैडमैन और माइकल क्लार्क टीम की कप्तानी करते हुए इस पद को संभाल चुके हैं। बेली ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 15 सितंबर 2017 को पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड इलेवन का हिस्सा रहते हुए खेला था।

जॉर्ज बेली के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है और निश्चित ही उनके जुड़ने से ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी फायदा होगा। हालांकि देखना होगा कि इस बात की पुष्टि कब की जाती है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता