Hindi Cricket News: ग्लेन मैक्सवेल ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का लिया फैसला, श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 से हुए बाहर 

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है, टीम के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। इसी वजह से वो श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीसरे टी20 से भी बाहर हो गए हैं, उनकी जगह टीम में डार्सी शॉर्ट को शामिल किया गया है। ग्लेन मैक्सवेल ने यह फैसला उनके मानसिक स्वास्थ में हो रही मुश्किलों के कारण लिया है। इस बात की जानकारी टीम के साइक्लॉजिस्ट डॉक्टर माइकल लॉयड ने दी है।

लॉयड ने मैक्सवेल को लेकर कहा, "ग्लेन मैक्सवेल इस समय अपने मानसिक स्वास्थ को लेकर मुश्किलों का सामना कर रहे हैं और इसी वजह वो कुछ समय के लिए इस खेल से दूर रहेंगे। वो सपोर्ट स्टाफ के साथ मिलकर इसके ऊपर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कोलकाता में होने वाले ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच में इस्तेमाल होगी एसजी पिंक गेंद

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेल रही हैं, जिसमें वो 2-0 से आगे हैं। मैक्सवेल ने एडिलेड में खेले गए पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में 28 गेंदों मे 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 62 रनों की तूफानी पारी खेली थी। दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। अब वो 1 नवंबर को मेलबर्न में होने वाले तीसरे टी20 से भी बाहर हो चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया टीम के हाई परफॉर्मेंस मैनेजर बेन ओलिवर ने कहा, "खिलाड़ियों और स्टाफ का स्वास्थ हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम क्रिकेट विक्टॉरिया के सपोर्ट स्टाफ की मदद करेंगे जिससे मैक्सवेल जल्दी ठीक हो जाए। हमने सभी से कहा कि ग्लेन मैक्सवेल और उनके परिवार को थोड़ा समय दिया जाए। वो एक खास खिलाड़ी हैं और टीम के महत्वूपर्ण खिलाड़ी हैं। हम जल्दी उन्हें फिट होकर टीम में वापसी करते हुए देखना चाहेंगे।"

मैक्सवेल का श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 सीरीज के अलावा उनका पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links