न्यूज़ीलैंड एक टीनऐजर ग्लेन फिलिप्स ने इंग्लंड के क्रिकेट के इतिहास में नया मुकाम हासिल किया। ऑकलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने एक ओवर में छ्ह छक्के लगाने वाली सूची मे अपना नाम भी दर्ज करा दिया है। मेरीलीबोन क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने पिछले हफ्ते नोरफोल्क इलेवन के गेंदबाज के एक ही ओवर में छ्ह छक्के लगाए। इस युवा बल्लेबाज़ ने उस पारी में शानदार डबल सेंचुरी लगाई। 19 वर्षीय युवा विश्व के पहले बल्लेबाज़ बन गए जिसने अरुंडेल कैसल स्थित मैदान में छ्ह छक्के लगाए। यह ग्राउंड 1895 से मैच आयोजित करा रही है। फिलिप्स ने अपनी पारी 123 गेंदों पर 201 रन बनाए, साथ ही में उनकी टीम ने 299 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी। मैच के खत्म होने तक नोरफोल्क इलेवन ने 7 विकटों के नुकसान पर 174 रन बनाए, अंत मे मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया। टैलेंटेड युवा बल्लेबाज़ साउथ अफ्रीका में जन्मे थे लेकिन बड़े वो न्यूज़ीलैंड में ही हुए। इस साल हुए अंडर 19 विश्व कप मे वो न्यूजीलैंड की तरफ से खेले। वहा उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 40 गेंदों पर 89 रन की आक्रामक पारी खेली थी। फिलिप्स ऑकलैंड के लिए लिमिटेड ओवर के मुक़ाबले मे खेल चुके है, जहा एक उन्होने शानदार शतक भी लगाया। उनकी पहली सेंचुरी ओटागो के खिलाफ फोर्ड ट्रॉफी 2015-16 मे बनाई। वो मैच मे औकलैंड ने 314 का मुश्किल लक्ष्य हासिल किया। 19 वर्षीय बल्लेबाज़ यंग क्रिकेटेर्स प्रोग्राम के तहत एमसीसी के साथ है। उनसे पहले लेजेंड कीवी कप्तान मार्टिन क्रो और रॉस टेलर भी इसी प्रोग्राम का हिस्सा रहे है। दुनिया में हर एक बल्लेबाज़ ने कारनामा नही कर रखा है। इंटरनेशनल क्रिकेट मे बस दो ही बल्लेबाज यह कारनामा कर पाये हैं। साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने होलैंड के खिलाफ 2007 विश्व कप मे यह कारनामा किया था, वही इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने टी-20 विश्व कप मे 2007 मे ही किया था। फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में वेस्ट इंडीज़ के महानतम बल्लेबाज़ गारफील्ड सोबर्स ने काउंटी क्रिकेट में यह किया था, वहीं भारत के रवि शास्त्री ने रणजी ट्रॉफी में यह मुकाम हासिल किया। युवा फिलिप्स के इस पारी को एमसीसी द्वारा सालो तक याद रखा जायगा। लेखक- साईकत, अनुवादक- मयंक महता