ग्लोबल टी20 कनाडा, 2019: टोरंटो नेशनल्स ने 2 विकेट से जीता रोमांचक मैच, युवराज सिंह ने खेली धुआंधार पारी 

युवराज सिंह अपनी धुआंधार पारी के दौरान
युवराज सिंह अपनी धुआंधार पारी के दौरान

टोरंटो नेशनल्स ने एडमन्टन रॉयल्स को ग्लोबल कनाडा टी20 लीग के तीसरे मुकाबले में 2 विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। एडमन्टन रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 191-6 का स्कोर बनाया, जिसे टोरंटो नेशनल्स ने 17.5 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। युवराज सिंह ने फॉर्म में वापसी करते हुए कप्तानी पारी खेली। टोरंटो की दो मैचों के बाद यह पहली जीत है

एडमन्टन रॉयल्स के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसी 18 गेंदों में 28 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को पावरप्ले में तेज शुरुआत दिलाई। हालांकि बीच के ओवरों में टीम की पारी थोड़ा लड़खड़ा गई थी, लेकिन अंतिम 5 ओवरों में एडमोन्टन रॉयल्स ने 83 रन बनाए, जिसकी बदौलत उन्होंने 191-6 का स्कोर खड़ा किया। बेन कटिंग ने नाबाद रहते हुए 24 गेंदों में 43 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और एक चौका शामिल था। कटिंग को शादाब खान का भी अच्छा साथ मिला, उन्होंने 17 गेंदों में 3 छ्क्के और दो चौकों की मदद से 36 रन बनाए। टोरंटो नेशनल्स के लिए क्रिस ग्रीन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

192 रनों का पीछा करते हुए टोरंटो नेशनल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने 29 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज के विकेट गंवा दिए थे। यहां से हेनरिक क्लासेन (39 गेंदों में 45) और कप्तान युवराज सिंह (21 गेंदों में 35 रन, 3 छ्क्के और चौके) ने मिलकर 55 रनों की साझेदारी कर टीम को मैच में बनाए रखा। युवी ने फॉर्म में वापसी करते हुए पुराने अंदाज में बल्लेबाजी और काफी शॉट भी लगाए। युवी के आउट होने के बाद टोरंटो की पारी भी लड़खड़ा गई और उनका स्कोर 125-7 हो गया। यहां से मनप्रीत गोनी ने 12 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 33 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अंत में मार्क मोन्टफॉर्ट (10*) और सलमान नजर (9*) ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। गोनी को तूफानी पारी के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले कल खेले गए मुकाबले में मॉनट्रियल टाइगर्स (135-3) ने विनिपेग हॉक्स (111-5) को डकवर्थ लुईस नियम से 24 रनों से हराया। सुनील नारेन (30 गेंद में 59 रन, 4 चौके और 5 छक्के) को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सक्षिप्त स्कोर

एडमन्टन रॉयल्स: 191-6

टोरंटो नेशनल्स: 192-8

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता