क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में विश्व की सर्वश्रेष्ठ व्यावसायिक नेटवर्किंग साईट लिंक्डइन को ज्वाइन कर लिया है। क्रिकेट इतिहास में 100 शतक ज़माने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ रहे सचिन तेंदुलकर ने आज की पीढ़ी को काफी सहारा दिया है और साथ ही वह युवाओं को भी काफी बढ़ावा दे रहे हैं। पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर लिंक्डइन ज्वाइन करते के साथ ही ऐसे ग्रुप में शामिल हो जाएंगे जहां भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र सिंह मोदी, बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा, राजनीतिकार शशी थरूर, बिल गेट्स, आदि जैसे नाम शामिल हैं। इस दौरान एक प्रेस वार्ता में पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने कहा "मैदान के बाहर किस तरह से समय बिताया जाता है, मैं इस काम को भी भली भाँती सीख रहा हूँ, ये पल उस समय से बिलकुल भिन्न हैं जब मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला करता था" इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा "एक टीम का हिस्सा होकर कुछ नया सीखना वाकई में शानदार अनुभव होता है, मैंने वतर्मान में बहुत सारी परिस्थितियों को भिन्न देखा है जो क्रिकेट मैदान से बिलकुल अलग है, मैं अपने इन अनुभवों को व्यावसायिक साईट लिंक्डइन के ज़रिए उन सभी लोगों के साथ साझा करना चाहता हूँ जो अपनी ज़िन्दगी के भविष्य में कुछ करना चाहते हैं या जो इसके लिए मेहनत कर रहे हैं" इसके बाद भारत के लिंक्डइन प्रबंधक, अक्षय कोठारी ने कहा "हम बेहद खुश हैं कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अब लिंक्डइन प्रभावक हैं, वे भारत में उभरते हुए व्यापार और क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हमेशा आगे रहते हैं, साथ ही उनका सोशल नेटवर्क साईट लिंक्डइन से जुड़ना विश्व जगत के अरबों सदस्यों को जो अपना करियर संवारना चाहते हैं, उनको काफी मदद प्रदान करेगा" आपको बता दें कि लिंक्डइन दुनिया की सबसे बड़ी व्यावसायिक नेटवर्क साईट है जहां पूरी दुनिया के लगभग अरबों व्यापारी इस साईट से जुड़े हुए हैं। ये वे व्यापारी हैं जो अपने भविष्य में व्यापार करके अपनी ज़िन्दगी को संवारना चाहते हैं।