ग्रीम स्मिथ को सीएसए की नई टी20 लीग का अध्‍यक्ष बनाया जाएगा

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान ग्रीम स्मिथ सीएसए की नई टी20 लीग में अपनी भूमिका को लेकर उत्‍साहित हैं
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान ग्रीम स्मिथ सीएसए की नई टी20 लीग में अपनी भूमिका को लेकर उत्‍साहित हैं

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (Cricket South Africa) अगले साल नई घरेलू टी20 लीग की शुरुआत करने जा रहा है, जो विश्‍व की दिग्‍गज घरेलू टी20 लीग आईपीएल (IPL), बीबीएल (BBL) जैसों को प्रतिस्‍पर्धा देगी। इस टी20 लीग की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के पूर्व कप्‍तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) सीएसए की नई टी20 लीग की अध्‍यक्षता करेंगे। उम्‍मीद की जा रही है कि अगले साल जनवरी-फरवरी में इस टी20 लीग का आयोजन होगा।

सीएसए ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, 'स्मिथ के पास खेल की समझ और अपार अनुभव है। वो खेल में खिलाड़ी, कप्‍तान, कमेंटेटर, एम्‍बेस्‍डर, सलाहकार और हाल ही में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं।'

विज्ञप्ति में आगे कहा गया, 'खेल के प्रति उनकी समझ लीग में काफी मजबूती जोड़ेगी। वो अपनी लीडरशिप क्वालिटी, फैसले लेने और स्‍पष्‍ट सोच के लिए पहचाने जाते हैं। स्मिथ लीग की अध्‍यक्षता करेंगे, जिसका सीएसए के बाहर सुपरस्‍पोर्ट प्रमुख शेयरहोल्‍डर्स में से एक है।'

दक्षिण अफ्रीका का करीब एक दशक तक तीनों प्रारूपों में नेतृत्‍व करने वाले ग्रीम स्मिथ लीग के विकास से संबंधित सभी पहलुओं के लिए जिम्मेदार होंगे। उल्‍लेखनीय है कि जुलाई में सीएसए ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर वनडे लेग से अपना नाम वापस लिया ताकि नई टी20 लीग के लिए उसके सभी खिलाड़ी उपलब्‍ध हों।

ग्रीम स्मिथ ने अपनी नई भूमिका के बारे में कहा, 'नई टी20 लीग की जिम्‍मेदारी के लिए मुझ पर विश्‍वास जताया, इसके लिए मैं काफी सम्‍मानित महसूस कर रहा हूं। मैं दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए प्रतिबद्ध हूं और खेल को अपना सर्वश्रेष्‍ठ देना चाहता हूं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'नई लीग की जिम्‍मेदारी पाकर मैं उत्‍साहित हूं और मेरा मानना है कि यह बहुत ही प्रतिस्‍पर्धी लीग होगी। खेल में काफी जरूरी निवेश होगा और दुनिया भर के खिलाड़‍ियों को नया मंच मिलेगा। महत्‍वपूर्ण बात यह है कि हमारे दक्षिण अफ्रीका में प्रतिभाएं बढ़ेंगी। स्‍टेकहोल्‍डर्स की तरफ से काफी सकारात्‍मक प्रतिक्रिया मिली है और हम शुरुआती चरण में अच्‍छी प्रगति कर रहे हैं।'

Quick Links