GT vs PBKS प्रेडिक्शन - आज का IPL 2022 मैच गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स कौन जीतेगा?

गुजरात और पंजाब के बीच आज मुकाबला होगा
गुजरात और पंजाब के बीच आज मुकाबला होगा

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 48वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जायेगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे डीवाई पाटिल स्टेडियम मुकाबला खेला जायेगा। गुजरात ने अपने नौ मुकाबलों में से आठ जीते हैं और अंकतालिका में सबसे ऊपर है। वहीं पंजाब की टीम नौ में से चार मैच जीतकर आठवें स्थान पर है। हार्दिक पांड्या चाहेंगे कि उनकी टीम यह मैच जीतकर प्लेऑफ में स्थान पक्का करे जबकि मयंक अग्रवाल इस मैच में जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में खुद की टीम को बरकरार रखना चाहेंगे। इस मुकाबले में विनर टीम का प्रेडिक्शन (Aaj Ka Match Kaun Jeetega) जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।

गुजरात टाइटंस ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाते हुए प्लेऑफ में बस एक कदम दूर है। टीम ने अभी तक बल्लेबाजी में एकजुट प्रयास नहीं किया है लेकिन इसके बावजूद कभी न कभी किसी खिलाड़ी ने आकर टीम को जीत दिलाई है। गुजरात चाहेगी कि उनके युवा ओपनर शुभमन गिल भी फॉर्म में वापसी करें। हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया की तिकड़ी लगातार अच्छा कर रही है। गेंदबाजी विभाग में टीम ने अभी तक अच्छा ही किया है और पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होने वाला है।

पंजाब किंग्स के लिए पिछले कुछ मैच खराब रहे हैं और टीम का बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर सवालों के घेरे में है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम 133 रन बनाकर मैच 20 रन से हार गई। टीम के पास बल्लेबाजी में कई बड़े नाम हैं लेकिन उनके बल्ले से प्रदर्शन देखने को नहीं मिल रहा है। सबसे बड़ी चिंता कप्तान मयंक अग्रवाल और जॉनी बेयरस्टो का फॉर्म है, जो अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। गेंदबाजी में विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में कगिसो रबाडा को अन्य तेज गेंदबाजों से सहयोग नहीं मिल रहा है। वहीं राहुल चाहर भी स्पिन के मोर्चे पर अकेले संघर्ष कर रहे हैं।

हेड टू हेड में GT और PBKS के बीच किसका पलड़ा भारी है?

गुजरात और पंजाब के बीच इस सीजन एक बार भिड़ंत हो चुकी है और उस मुकाबले में GT ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

आज का IPL मैच GT vs PBKS कौन जीतेगा?

प्रेडिक्शन - आज का मैच GT जीतेगी।

youtube-cover

Quick Links