हरभजन सिंह भले ही लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हों लेकिन वो मैदान से बाहर अलग अलग वजहों से सुर्खियों में रहते हैं। आईपीएल खत्म होने के बाद अब वो खाली समय का पूरा लाभ उठा रहे हैं। हरभजन सिंह ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान WWE के पूर्व रेसलर द ग्रेट खली से मुलाकात की, इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नि गीता बसरा भी साथ थीं। अपनी इस मुलाकात का एक वीडियो भज्जी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया है , जिसमें वो खली के साथ पंजा लड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। भज्जी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन के तौर लिखा है " खली यानि दिलीप सिंह के साथ पंजा। बेहतरीन इंसान।" भज्जी इस दौरान पूरा दमखम लगाते दिख रहे हैं जबकि खली बड़ी आसानी से भज्जी के हाथ को हिलाते रहे हैं। हालांकि ये वीडियो पूरा नहीं है फिर भी ये अनुमान लगाना मुश्किल नहीं है कि इस पंजे की फाइट में जीत किसकी हुई होगी।
वहीं द् ग्रेट खली ने इस मुलाकात की कई वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा की।
हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने भी खली के साथ तस्वीर खिंचवाई।
गौरतलब है कि हरभजन सिंह ने इस आईपीएल में चेन्नई सुपर का किंग्स का हिस्सा थे। चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर इस सीजन का आईपीएल खिताब जीता था। इस सीजन में हरभजन सिंह ने 13 मैचों में 38.57 की औसत से 7 विकेट अपने नाम किये। इस सत्र में 8.48 की इकोनॉमी दर रखने वाले भज्जी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 2 विकेट रहा।