"हार्दिक पांड्या को शायद लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में मौका ना मिले"

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हार्दिक पांड्या को शायद भारतीय टेस्ट टीम में लंबे समय तक मौका ना मिले।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। हार्दिक पांड्या को इस टीम में जगह नहीं मिली है।

हार्दिक पांड्या को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारतीय टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि टेस्ट टीम में आकाश चोपड़ा का ना होना ये दिखाता है कि क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उन्हें लंबे समय तक जगह नहीं मिलेगी। आकाश चोपड़ा ने कहा,

अगर हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है तो ये ठीक है लेकिन अगर उनका नाम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी नहीं है तो फिर इससे पता चलता है कि वो टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक के लिए नहीं दिखेंगे।

ये भी पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी ने बताया कि डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाने के बाद प्लेयर्स की क्या प्रतिक्रिया थी

आपको बता दें कि इंग्लैंड सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में कई प्लेयर्स को शामिल किया गया है। खास बात यह रही कि आईपीएल और विजय हजारे ट्रॉफी में धाकड़ प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिली है। उनके नाम को शामिल करने की खबरें काफी जोरों से चल रही थी। चार खिलाड़ी स्टैंडबाय भी रखे गए हैं।

पूरी भारतीय टीम इस प्रकार से है

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पन्त (कीपर), रवि अश्विन, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर,जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव।

फिटनेस पास होने पर केएल राहुल और रिद्धिमान साहा को लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: इरफान पठान ने इस IPL सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर दी प्रतिक्रिया

Quick Links