इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या ने नए गेंदबाजी एक्शन से की प्रैक्टिस

Nitesh
हार्दिक पांड्या नए गेंदबाजी एक्शन के साथ
हार्दिक पांड्या नए गेंदबाजी एक्शन के साथ

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में केवल कुछ ही ओवर गेंदबाजी की थी। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आगाज से पहले पांड्या नेट्स में बॉलिंग की प्रैक्टिस करते देखे गए। पांड्या ने एक नए एक्शन के साथ गेंदबाजी की।

अहमदाबाद में होने वाले टी20 सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या ने अपने ट्रेनिंग सेशन का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ज्यादातर हार्दिक पांड्या की बैटिंग प्रैक्टिस है लेकिन आखिरी 10 सेकेंड में उनकी गेंदबाजी का भी फुटेज है।

ये भी पढ़ें : अगर चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंची तो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे सैम करन

देवांग गांधी ने हार्दिक पांड्या के एक्शन को लेकर दी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम के पूर्व सेलेक्टर देवांग गांधी के मुताबिक हार्दिक पांड्या ने अपने एक्शन में थोड़ा बदलाव किया है ताकि वो दोबारा इंजरी का शिकार ना हों। पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा "ऐसा लगता है कि पांड्या ने अपनी जम्प का लेंथ कम कर लिया है और उनका स्ट्राइड भी छोटा हो गया है। अगर आप ज्यादा लंबा जम्प लगाते हैं तो फिर ऑटोमेटिक ही आपका स्ट्राइड लम्बा हो जाएगा और फिर जब आप लैंड करेंगे तो फिर ज्यादा दबाव पड़ेगा।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या भारत के दिग्गज ऑलराउंडर्स में से एक हैं। वो रेगुलर इंडियन टीम के लिए गेंदबाजी किया करते थे लेकिन लगातार इंजरी की वजह से उन्होंने गेंदबाजी करना बंद कर दिया। उन्होंने आईपीएल 2020 में बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं की थी। जब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए टीम में लौटे तो फिर छह मुकाबलों में सिर्फ चार ही ओवर उन्होंने बॉलिंग की थी।

ये भी पढ़ें: "इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में दूसरे ओपनर के तौर पर मैं के एल राहुल को खिलाउंगा

Quick Links