IND vs WI: भारत को हराने के बाद हेडन वॉल्श जूनियर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

वॉल्श जूनियर
वॉल्श जूनियर

हेडन वॉल्श जूनियर ने कहा कि सीरीज जीतना मुख्य चीज है और इस समय मेरे लिए सीरीज को जीतना एक प्रमुख गोल है। इससे टीम को श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मदद की जा सकती है। रविवार को मैच के बाद हुई एक प्रेस वार्ता में वॉल्श ने यह प्रतिक्रिया दी है।

वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 मैच में भारत को आठ विकेट से हरा दिया। मैच के बाद कैरेबियाई स्पिनर हेडन वॉल्श जूनियर ने सीरीज जीतना पहली प्राथमिकता बताया। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। हेडन ने मैच में अच्छी गेंदबाजी की और प्रेस वार्ता में उन्होंने सीरीज जीतने की तरफ फोकस करने की बात कही।

यह भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ भारत की हार के तीन बड़े कारण

हैदराबाद के मैदान से तिरुअनंतपुरम की तुलना पर उन्होंने कहा कि यहाँ ओस की भूमिका ज्यादा नहीं थी। यह बात जानते हुए हमने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। हम उन्हें कम टोटल पर रोकने में सक्षम थे क्योंकि हमारे पास गेंदबाजी अच्छी थी।

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम को कम स्कोर पर रोकने मेजुनियर वॉल्श ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने चार ओवर में महज 28 रन देकर दो विकेट हासिल किये। जूनियर वॉल्श की किफायती गेंदबाजी की बदौलत मेहमान तीन ने भारत का स्कोर 170 रन सीमित कर दिया। इसके बाद उनके बल्लेबाजों के बचा हुआ काम करते हुए तूफानी बल्लेबाजी कर आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma