Cricket Records: टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अलग-अलग पोजीशन पर बैटिंग करते हुए बल्लेबाजों का सर्वाधिक स्कोर

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

टी20 क्रिकेट को फटाफट क्रिकेट भी कहा जाता है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट आने के बाद फैंस की दिलचस्पी में काफी ज्यादा इजाफा हुआ। इस फॉर्मेट की सबसे बड़ी खासियत है कि मैच का रुख एक ओवर में भी बदल सकता है।

क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सबकुछ इतनी तेजी से होता है कि सभी टीमें अलग करने का प्रयास करती रहती हैं। टी20 में बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है और वो हमेशा ही गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश करते हैं।

आइये नज़र डालते है टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सभी बल्लेबाज़ी क्रमों पर बने सर्वाधिक स्कोर पर

1- आरोन फिंच- 172 रन vs जिम्बाब्वे, हरारे, जुलाई 2018

आरोन फिंच
आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के मौजूदा कप्तान आरोन फिंच ने 3 जुलाई 2018 को जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 76 गेंदों में 16 चौके और 10 छक्कों की मदद से 172 रन बनाए। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 226.31 का रहा। फिंच की इसी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 100 रनों से इस मैच को जीतने में कामयाब हुआ।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

2- हजरतुल्लाह जजाई- 162* रन vs आयरलैंड, देहरादून, फरवरी 2019

हजरतुल्लाह जजाई
हजरतुल्लाह जजाई

अफगानिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई ने 23 फरवरी 2019 को आयरलैंड के खिलाफ यह ऐतिहासिक पारी खेली थी। जजाई ने 62 गेंदों में 11 चौके और 16 छक्कों की मदद से 162 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उनका स्ट्राइक रेट 261.29 का रहा। इस बीच उन्होंने अफगानिस्तान की तरफ से टी20 में सबसे तेज शतक लगाया।

3- ब्रेंडन मैकलम- 123 रन vs बांग्लादेश, पल्लेकेले, सितंबर 2012

ब्रेंडन मैकलम
ब्रेंडन मैकलम

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने 21 सितंबर 2012 को बांग्लादेश के खिलाफ पल्लेकेले में 123 रनों की बेहतरीन शतकीय खेली। मैकलम ने 58 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्के की मदद से 123 रन बनाए। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 212.06 का रहा है। न्यूजीलैंड इस मैच को 59 रनों से जीता था।

4- ग्लेन मैक्सवेल- 113* रन vs भारत, बैंगलोर, फरवरी 2019

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ 27 फरवरी 2019 को बैंगलोर में 113 रनों की धुआंधार शतकीय पारी खेली थी। मैक्सवेल ने 55 गेंदों में 113 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 9 छक्के लगाए। उनकी इसी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 2 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया।

5- शिवकुमार पेरीयल्वर - 105* रन vs टर्की, इल्फोव काउंटी , अगस्त 2019

शिवकुमार (Photo: Lallantop)
शिवकुमार (Photo: Lallantop)

रोमानिया के शिवकुमार पेरीयल्वर ने टर्की के खिलाफ 29 अगस्त 2019 को इल्फोव काउंटी में 105 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 5 नंबर पर खेलते हुए 40 गेंदों में 105 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। अपनी पारी में पेरीयल्वर ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए।

6- सैम बिलिंग्स- 87 vs वेस्टइंडीज, सेंट किट्स, मार्च 2019

सैम बिलिंग्स
सैम बिलिंग्स

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 मार्च 2019 को सेंट किट्स में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 47 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 87 रन बनाए। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में विंडीज को 137 रनों से हराया।

7- मोहम्मद नबी- 89 vs आयरलैंड, ग्रेटर नोएडा, मार्च 2017

मोहम
मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने 12 मार्च 2017 को आयरलैंड के खिलाफ सातवें नंबर पर खेलते हुए 89 रनोंं की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 30 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्के की मदद से 89 रनों की धुआंधार पारी खेली। अंत में अफगानिस्तान की टीम ने इस मैच को 28 रनों से हराया।

8- इसुरु उदाना- 84* रन vs दक्षिण अफ्रीका,सेंचुरियन, मार्च 2019

इसुरु उदाना
इसुरु उदाना

श्रीलंका के इसुरु उदाना ने 22 मार्च 2019 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से धुआंधार 84 रन की पारी खेली। हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला पाए हैं और श्रीलंका को 16 रनों से शिकस्त मिली।

9- अनवर अली- 46 रन vs श्रीलंका, कोलंबा, अगस्त 2015

अनवर अली
अनवर अली

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अनवर अली ने 1 अगस्त 2015 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 46 रनों की पारी नौवें नंबर पर आकर खेली। अनवर अली ने 17 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 46 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी तूफानी पारी की बदौलत ही पाकिस्तान इस मैच को एक विकेट से जीतने में कामयाब हुआ।

10- सोमपाल कामी- 40 vs हांगकांग, कोलंबो , नवंबर 2014

Enter caption

नेपाल के सोमपाल कामी ने 24 नवंबर 2014 को हांगकांग के खिलाफ 10वें नंबर पर आकर टीम को संभाला और 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने 31 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। हालांकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और नेपाल इस मैच को 2 विकेट से हार गई।

11- वैन मीकरन- 18 vs हांगकांग, दुबई, जनवरी 2017

Enter caption

18 जनवरी 2017 को हांगकांग के खिलाफ दुबई में हुए मुकाबले में नीदरलैंड्स के वैन मीकरन ने 11वें नंबर पर खेलते हुए 18 रन बनाए। मीकरन ने 11 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 18 रन बनाए, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए और उनकी टीम 91 रनों से इस मुकाबले को हार गई।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता