लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतर्राष्ट्रीय टी20 में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले 3 विकेटकीपर 

ब्रैंडन मैकलम
ब्रैंडन मैकलम

क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो एक बल्लेबाज के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है। लक्ष्य का पीछा करने में बल्लेबाज के ऊपर रन रेट का भी दवाब रहता है। टी20 क्रिकेट में यह दवाब और बढ़ जाता है। पिछले कुछ सालों में टीमों के लिए विकेटकीपर का रोल बतौर बल्लेबाज भी बढ़ा है। पहले विकेट कीपर केवल विकेटकीपिंग के उद्देश्य से चुने जाते थे लेकिन आज उनकी बल्लेबाजी योग्यता काफी मायने रखती है। आज टीमें उन खिलाड़ियों को टी20 में ज्यादा मौका देती है जो बल्लेबाजी अच्छी करे और विकेटकीपिंग भी कर सकें।

अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में कई दिग्गज विकेटकीपरों ने अपनी बल्लेबाजी का जौहर शानदार तरीके से दिखाया है और कुछ विकेटकीपर तो अपनी टीमों के प्रमुख बल्लेबाज भी बनें। क्रिकेट के इस प्रारूप में विकेटकीपर किसी भी बल्लेबाजी क्रम में बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं। एक विकेटकीपर के लिए विकेटकीपिंग के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी का भी भार होता है। इस आर्टिकल में हम उन 3 विकेटकीपर की बात करने जा रहे हैं , जिन्होंने टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक स्कोर बनाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतर्राष्ट्रीय टी20 में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले 3 विकेटकीपर

#3 ब्रेंडन मैकलम (81*) बनाम जिंम्बाब्वे, 2011

ब्रेंडन मैकलम
ब्रेंडन मैकलम

साल 2011 में जिम्बाब्वे दौरे पर गयी न्यूजीलैंड की टीम ने पहले टी20 मैच में एक बड़ी जीत दर्ज की थी। जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर मात्र 123 रन ही बना पाई। जिम्बाब्वे के लिए टेलर ने सर्वाधिक 50 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए ब्रेंडन मैकलम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 46 गेंदों में 81 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी में मैकलम ने 5 चौके और 6 छक्के जड़े। मैकलम और गप्टिल की जोड़ी ने यह मैच न्यूजीलैंड को आसानी से दस विकेट से जिता दिया।

#2 टिम साइफर्ट (84*) बनाम पाकिस्तान, 2020

टिम साइफर्ट
टिम साइफर्ट

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड की पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जीत में अहम रोल अदा किया। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के लिए साइफर्ट ने एक कमाल की पारी खेली। पाकिस्तान के द्वारा दिए गए 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए साइफर्ट ने 63 गेंदों में 84 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 9 विकेट से मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई।

#1 मोहम्मद रिजवान (89) बनाम न्यूजीलैंड, 2020

मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने जब से सरफराज अहमद की जगह टीम में ली है तब से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है। आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में रिजवान ने बतौर विकेटकीपर लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी खेली। रिजवान ने 59 गेंदों में 89 रन बनाये और अपनी टीम को मैच जितवाने में प्रमुख भूमिका अदा की। रिजवान अंतर्राष्ट्रीय टी20 में बतौर विकेटकीपर लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar