Hindi Cricket News: सिर पर बाउंसर लगने से जम्मू-कश्मीर के युवा खिलाड़ी की मौत

जहांगीर अहमद वार
जहांगीर अहमद वार

क्रिकेट के मैदान में जहां हमेशा मनोरंजन होता है, कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो दर्शको का भी दिल तोड़ देती हैं। ऐसी ही एक घटना जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बारामूला और बडगाम के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान हुई, जहां एक युवा खिलाड़ी की बल्लेबाजी करते हुए सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस खिलाड़ी का नाम जहांगीर अहमद वार बताया गया है। यह खिलाड़ी ग्यारहवीं का छात्र था और नॉर्थ कश्मीर में रहता था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है जहांगीर ने बाउंसर गेंद पर पुल शॉट लगाने की कोशिश की थी, गेंद बल्ले से न लगकर सीधे गर्दन और सिर के बीच में लगी। इसके बाद जहांगीर तुरंत ही वहीं गिर गए तथा साथी खिलाड़ी उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जहांगीर बारामुला क्रिकेट टीम के लिए ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी करते थे। जहांगीर बाएं हाथ के बल्लेबाज थे और वह बारामुला टीम के एक अहम सदस्य थे ।

जहांगीर की मौत के बाद यूथ सर्विसेस और स्पोर्ट्स के डायरेक्टर सलीम उर रहमान ने दुख जताते हुए कहा, "जहांगीर मेरे बेटे की तरह था, मेरे बेटे भी क्रिकेट खेलते हैं हमने अनंतनाग के अस्पताल में उसकी अच्छी देखभाल के लिए फोन भी किया था लेकिन दुर्भाग्य से इससे पहले ही उसकी मौत हो गई।"

जम्मू कश्मीर के गवर्नर सत्य पाल मालिक के सलाहकार, के विजय कुमार ने युवा क्रिकेटर की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है"। साथ ही उन्होंने यूथ सर्विसेस और खेल विभाग से खिलाड़ी के परिवार को "सभी संभव सहायता प्रदान करने" के लिए कहा है।

इससे पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं जहां सिर पर गेंद लगने से खिलाड़ियों की मौत हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की भी सिर पर गेंद लगने से ही मृत्यु हुई थी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Edited by सावन गुप्ता