Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 10 जनवरी 2020

Photo: BCCI
Photo: BCCI

भारत ने तीसरे टी20 में श्रीलंका को 78 रनों से हराया, सीरीज पर 2-0 से किया कब्ज़ा

पुणे में खेले गए तीसरे टी20 में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 78 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाये, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शार्दुल ठाकुर (22* एवं 2/19) को मैन ऑफ़ द मैच और नवदीप सैनी (2 मैच 5 विकेट) को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

तीसरे टी20 में भारतीय टीम की जबरदस्त जीत पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

विराट कोहली ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, तीसरे टी20 में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

भारत ने श्रीलंका को 13वीं बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में हराया। इस मामले में पाकिस्तान के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी हुई। पाकिस्तान ने भी श्रीलंका और न्यूजीलैंड को 13-13 बार हराया है। गौरतलब है कि भारत ने वनडे में सबसे ज्यादा मैचों में भी श्रीलंका (91 मैच) को हराया है।

विराट कोहली (196 पारी) ने कप्तान के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 11000 रन पूरे किये। उन्होंने रिकी पोंटिंग (252 पारी) का ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

जोस बटलर पर लगा जुर्माना, वर्नन फिलैंडर के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर मिली सजा

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को आईसीसी ने बड़ी सजा दी है। आईसीसी ने बटलर पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और एक डीमेरिट प्वाइंट भी दिया है। बटलर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान वर्नन फिलैंडर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का दोषी पाया गया है।

वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को दूसरे वनडे में 1 विकेट से दी मात, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

वेस्टइंडीज ने बारबाडोस में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में रोमांचक तरीके से आयरलैंड को 1 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए। विंडीज ने इस लक्ष्य को 9 विकेट खोकर 50वें ओवर की 5वीं गेंद पर हासिल किया। शेल्डन कॉटरेल ने शानदार छक्का लगाकर वेस्टइंडीज को रोमांचक जीत दिला दी। अल्जारी जोसेफ को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (4 विकेट एवं 16 रन) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

Womens T20 Challenger Trophy: इंडिया सी ने इंडिया बी को फाइनल में हराकर जीता खिताब

कटक में खेले गए महिला टी20 चैलेंजर का खिताब इंडिया सी ने अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने इंडिया बी की टीम को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली इंडिया बी ने निर्धारित 20 ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। वेदा कृष्णमूर्ति की अगुवाई वाली इंडिया सी ने इस लक्ष्य को महज 15.2 ओवर में ही 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। 15 वर्षीय शेफाली वर्मा ने नाबाद 89 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को एक जबरदस्त जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़