Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 14 अगस्त 2019 

विराट कोहली और रवि शास्त्री
विराट कोहली और रवि शास्त्री

Hindi Cricket News: भारतीय टीम के मुख्य कोच का नाम 16 अगस्त को होगा जारी- रिपोर्ट्स

पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यों की क्रिकेट सलाहकार समिति ने अभी एक दिन पहले ही भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए आए आवेदनों में से छह नाम शॉर्टलिस्ट किए थे। वहीं अब रिपोर्ट्स के जरिए यह भी जानकारी मिली है कि भारतीय टीम का अगला मुख्य कोच कौन होगा, उसका नाम 16 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा।

Hindi Cricket News: संदीप लामिचाने का अमेरिका का वीजा निरस्त किया

दिल्ली कैपिटल्स के युवा गेंदबाज संदीप लामिचाने का यूएस वीजा निरस्त किया गया। नेपाल के गेंदबाज संदीप कैरिबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस ट्रिडेंट्स की टीम से खेलते हैं, इसलिए उन्होंने आगामी सीजन के लिए वीजा का आवेदन किया गया था। उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। हालांकि कुछ देर बाद यह मामला सुलझा लिया गया और उन्हें वीजा मिल गया।

SL vs NZ, पहला टेस्ट: पहले दिन न्यूज़ीलैंड ने बनाया 203/5 का स्कोर, अकीला धनंजय ने झटके 5 विकेट

गॉल में शुरू हुई श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के पहले दिन न्यूज़ीलैंड ने स्टम्प तक 203/5 का स्कोर बना लिया है। मेहमान टीम की ओर से रॉस टेलर 86* रन बनाकर क्रीज पर हैं, जबकि श्रीलंका की ओर से अकीला धंनजय ने 57 रन देकर सभी 5 विकेट लिए हैं। बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 68 ओवरों का ही खेल सम्भव हो पाया और तय समय से पहले स्टम्प की घोषणा कर दी गई।

WI vs IND: तीसरे वनडे मैच से पहले कार्लोस ब्रैथवेट ने दिया अहम बयान

वेस्टइंडीज में चल रही वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था और उसके बाद दूसरे वनडे मैच में कप्तान विराट कोहली और गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के कारण भारत ने मेजबान देश को 59 रनों से हरा दिया था। वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रैथवेट ने तीसरे वनडे को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links