Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 16 फरवरी 2019

वीरेंदर सहवाग पुलवामा में शहीद हुए जवानों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएंगे

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल जवानों के बच्चों की मदद के लिए पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग आगे आए हैं। सहवाग ने शहीद हुए जवानों के बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाने का ऐलान किया है। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के अवंतिपुरा में हुए एक आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हुए थे।

शेन वॉर्न ने रिकी पोंटिंग को आईपीएल से बैन करने की खबरों का खंडन किया

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर नियुक्त हुए शेन वॉर्न ने रिकी पोंटिंग के आईपीएल से जुड़ने पर ऐतराज जताया है। मगर शेन वॉर्न इन खबरों का खंडन किया है। ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने ट्वीट कर कहा है कि पोंटिंग को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का कोच ना रहने देना एक बड़ी बेवकूफी होगी।

IND vs AUS: भारतीय टीम में पहली बार चुने जाने के बाद मयंक मार्कंडे की प्रतिक्रिया सामने आई

पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मयंक मार्कंडे को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत में होने वाली 2 मैच की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू करने के एक साल के अंदर ही उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है। वो इस बात से ज्यादा उत्साहित हैं कि महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक ही मैच में खेलेंगे और माही उनकी गेंद पर कीपिंग करेंगे।

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया

क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 226 रनों पर सिमट गई, जिसे न्यूजीलैंड ने मार्टिन गप्टिल के शानदार शतक की बदौलत 2 विकेट खोकर 36.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। गप्टिल को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ईरानी कप 2019: विदर्भ ने शेष भारत को हराकर लगातार दूसरी बार ख़िताब जीता

ईरानी कप 2019 के अंतिम दिन शेष भारत और विदर्भ के बीच 11 रन पहले मुकाबला ड्रॉ हो गया लेकिन पहली पारी में मिली 95 रन की बढ़त के आधार पर विदर्भ को जीत मिली। इसके साथ ही विदर्भ ने लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी के बाद ईरानी कप पर भी कब्जा जमाया। उनसे पहले बॉम्बे (अब मुंबई) और कर्नाटक की टीमों ने ऐसा किया था। विदर्भ के कप्तान ने जीतने के बाद मिली राशि को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के नाम किया।

SA vs SL: पहले टेस्ट में श्रीलंका की एक विकेट से रोमांचक जीत, कुसल परेरा की बेहतरीन पारी

डरबन में खेले गए पहले टेस्ट के चौथे दिन मेहमान श्रीलंका ने रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका को 1 विकेट से हरा दिया। 304 रनों के पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। श्रीलंका ने यह मैच 85.3 ओवरों में 1 विकेट से जीतकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। कुसल परेरा ने जबरदस्त पारी खेलकर मैच का पासा पलट दिया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links