Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 20 नवंबर 2019

रोहित शर्मा को दिया जा सकता है आराम (Photo-Bcci)
रोहित शर्मा को दिया जा सकता है आराम (Photo-Bcci)

Hindi Cricket News: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच खेलने के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है। विंडीज टीम अभी अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए भारत में ही है। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में उनके मैच चल रहे हैं। विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम की घोषणा गुरुवार को हो सकती है। रोहित शर्मा को आराम देने की संभावना जताई जा रही है।

IND vs BAN: पिंक बॉल से होने वाले डे-नाइट टेस्ट के चार दिन के सभी टिकट बिके- रिपोर्ट

कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए चार दिन के टिकट बिक गए हैं। डे-नाइट होने की वजह से यह टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक होगा। ऐसे में दर्शक भी इस मौके को छोड़ना नहीं चाहते और मैच देखने के लिए सही टिकट खरीद चुके हैं।

IND vs BAN: हरभजन सिंह ने पिंक बॉल से कुलदीप यादव को फायदा मिलने की उम्मीद जताई

हरभजन सिंह ने गुलाबी गेंद से कोलकाता में भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच को लेकर एक अहम बात कही है। भज्जी ने कहा कि इस गेंद से उँगलियों के स्पिनरों की तुलना में कलाई वाले स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलेगी। पिंक बॉल में सीम काले धागे से बनी हुई होती है और इसे पढ़ना बल्लेबाज के लिए मुश्किल कार्य हो जाता है।

IND vs BAN: सैफ हसन चोट के कारण भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर

कोलकाता में भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। रिजर्व ओपनर बल्लेबाज सैफ हसन मैच से बाहर हो गए हैं। उंगली में सूजन की वजह से उन्हें मुकाबले से बाहर होना पड़ा है। डे-नाइट के रूप में होने वाला यह मैच 22 नवम्बर से शुरू होगा। 21 वर्षीय खिलाड़ी कोलकाता टेस्ट में डेब्यू करने वाला था।

NZ vs ENG: पहले टेस्ट मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की एकादश

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, जीत रावल, केन विलियम्सन (कैप्टन), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिब्ले, जो डेनली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच और स्टुअर्ट ब्रॉड।

Hindi Cricket News: लसिथ मलिंगा ने अपने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान

श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी लसिथ मलिंगा ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी खेलना जारी रख सकते हैं। आपको बता दें कि मलिंगा टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुके हैं और इस वक्त केवल टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं।

बिग बैश लीग: डेविड मिलर होबार्ट हरिकेंस की टीम में शामिल

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर पहली बार बिग बैश लीग में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बिग बैश लीग के 2019-20 सीजन के लिए होबार्ट हरिकेंस के साथ करार किया है। मिलर बीबीएल में हरिकेंस के सभी 14 मैचों में हिस्सा लेंगे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता