Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 26 सितंबर 2019 

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

ट्विटर पर अपनी तस्वीर शेयर कर ट्रोल हुए केएल राहुल, लोगों ने कहा- क्रिकेट पर ध्यान दो

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल का समय ठीक नहीं चल रहा है। पहले तो उन्हें वेस्टइंडीज में संपन्न हुई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में लचर प्रदर्शन के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया। वहीं अब सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर केएल राहुल यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। उनके इस ट्वीट को देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और साथ ही क्रिकेट पर ध्यान देने की नसीहत भी दी है।

रवि शास्त्री ने ऋषभ पन्त वाले मामले पर कहा, मैं यहां तबला बजाने आया हूं क्या?

ऋषभ पन्त के लगातार फ्लॉप प्रदर्शन पर दिए गए बयान पर रवि शास्त्री ने खुद को सही बताते हुए अपनी आलोचना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैंने नाराजगी में पन्त के लिए कुछ चीजें कही लेकिन ऐसा नहीं है कि हम उनका समर्थन नहीं करेंगे। आगे रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि टीम मैनेजमेंट उनके सपोर्ट के लिए खड़ा रहेगा।

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2019-20: तीसरे दिन खेले गए सभी मैचों का राउंड अप

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2019-20 के लगातार तीसरे दिन भी बारिश ने मैचों पर पानी फेरा। 6 में से 3 मुकाबले फिर से रद्द हो गए। कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेली, तो केएल राहुल की खराब अभी भी जारी है। इसके अलावा इशान किशन ने भी निराश ही किया, तो कृष्णप्पा गौतम ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए।

महेंद्र सिंह धोनी के भारतीय टीम से बाहर होने का बड़ा कारण सामने आया

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक खबर आई है। उनके बाहर होने की वजह रेस्ट करना बताई गई थी लेकिन खबरों के अनुसार उनकी चोट मुख्य कारण है। टीम से बाहर रहने की अवधि नवम्बर तक बढ़ा दी गई है। इसका सीधा अर्थ यह हुआ कि बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी खेलते हुए धोनी नहीं दिखेंगे।

टेस्ट सीरीज के लिए टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा को शामिल करने पर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के सबसे सफल ओपनर बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा एक ओपनर के रूप में फिर से अपना करियर तलाशने में लगे हैं उनको लेकर रहाणे ने कहा कि रोहित जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी का बाहर बैठना देखना मुश्किल था।

धोनी द्वारा अपनी मर्जी के मुताबिक सीरीज खेलने या छोड़ने को लेकर गौतम गंभीर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

गंभीर ने कहा,"मैंने हमेशा ही कहा है कि संन्यास लेना किसी भी खिलाड़ी का व्यक्तिगत फैसला है। मेरे हिसाब से चयनकर्ताओं को धोनी से बात करके उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछना चाहिए। आखिर में आप जब भारतीय टीम के लिए खेलते हो तो आप अपनी मर्जी के मुताबिक सीरीज खेल या छोड़ नहीं सकते।"

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता