Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 8 जुलाई 2019

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

वर्ल्ड कप 2019: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले विराट कोहली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

न्यूजीलैंड पर दबाव बनाने की रणनीति के बारे में भारतीय कप्तान ने कहा कि सेमीफाइनल मैच होने की वजह से दबाव दोनों टीमों पर बराबर रहेगा। हमारी रणनीति केन विलियमसन को जल्द आउट करने की होगी। उन्होंने लीग मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है। केन के अलावा हमारे निशाने पर रॉस टेलर होंगे। अगर इन दोनों खिलाड़ियों को जल्दी आउट कर लिया तो हम मजबूत स्थिति में आ जाएंगे।

आईसीसी वनडे रैंकिंग: बल्लेबाजों में विराट कोहली पहले स्थान पर कायम, रोहित शर्मा को हुआ जबरदस्त फायदा

वर्ल्ड कप के राउंड रॉबिन स्टेज के बाद आईसीसी ने हालिया वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली अभी भी पहले स्थान पर कायम हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ एक अंक का फायदा हुआ है। वर्ल्ड कप में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर ही हैं, लेकिन उन्हें 46 अंकों का जबरदस्त फायदा हुआ है और अब वह कोहली से सिर्फ 6 अंक पीछे हैं। इसके अलावा टॉप 10 में पाकिस्तान के बाबार आज़म चार स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

आईसीसी वनडे रैंकिंग: गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह टॉप पर कायम, ऑलराउंडरों में शाकिब अल हसन पहले स्थान पर मौजूद

गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन ने भी अपने टॉप की जगह को बरक़रार रखा है। टॉप 10 के बाहर भारत के मोहम्मद शमी 9 स्थान के फायदे से 24वें और हार्दिक पांड्या 7 स्थान के फायदे से 54वें स्थान पर हैं।

वर्ल्ड कप 2019: केविन पीटरसन ने फाइनल के लिए दो टीमों के नाम की भविष्यवाणी की

वर्ल्ड कप 2019: संजय मांजरेकर-रविन्द्र जडेजा विवाद पर रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया

रोहित ने कहा, "देखिए एक खिलाड़ी के लिए यह चैलेंज होता है। इस तरह की ध्यान भटकाने वाली चीजें होती रहेंगी, लेकिन हर व्यक्ति अलग होता है और यह उसके ऊपर है कि वह चीजों को किस हिसाब से लेना चाहता है। मेरे लिए जैसा कि मैंने कहा है कि मैं इन सब चीजों से दूर रहना चाहता हूं और इंग्लैंड के मौसम का लुत्फ उठाना चाहता हूं।"

श्रीलंका दौरे से बाहर हो सकते हैं शाकिब अल हसन

"शाकिब लगातार क्रिकेट खेलकर थक गए हैं और शायद इसी कारण उन्होंने आराम की मांग की है। जैसा कि मुझे पता है वह इस दौरान हज यात्रा पर जाना चाहते हैं, लेकिन अभी तक हमने उनके आराम को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है।"

के श्रीकांत ने चुनी ऑल टाइम वर्ल्ड कप इलेवन, भारत के तीन खिलाड़ी शामिल

सचिन तेंदुलकर, एडम गिलक्रिस्ट, विवियन रिचर्ड्स, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ, कपिल देव, वसीम अकरम, मुथैया मुरलीधरन, मैल्कम मार्शल, ग्लेन मैक्ग्रा।

नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20, वनडे और टेस्ट मुकाबले खेलेगी अफगानिस्तान

पहला टी20- 5 नवंबर

दूसरा टी20- 7 नवंबर

तीसरा टी20 9 नवंबर

पहला वनडे- 13 नवंबर

दूसरा वनडे- 16 नवंबर

तीसरा वनडे- 18 नवंबर

एकमात्र टेस्ट: 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक

आयरलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में ज़िम्बाब्वे को 3-0 से हराया

आयरलैंड ने 1 से 7 जुलाई तक खेली गई वनडे सीरीज में ज़िम्बाब्वे को 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया। आयरलैंड ने पहली बार अपने घर में किसी टेस्ट टीम को वनडे सीरीज में न सिर्फ हराया, बल्कि क्लीन स्वीप भी किया। आयरलैंड ने 1 जुलाई को पहले वनडे में ज़िम्बाब्वे को चार विकेट, 4 जुलाई को दूसरे वनडे में पांच रन और 7 जुलाई को तीसरे वनडे में 6 विकेट से हराया। आयरलैंड के टिम मुर्टाघ को सीरीज में 9 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

वीरेंदर सहवाग ने अनोखे अंदाज़ में सौरव गांगुली को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़