IPL में पंजाब किंग्स के खिलाफ कैसा रहा है जोस बटलर का प्रदर्शन?

जोस बटलर के आंकड़े पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार हैं
जोस बटलर के आंकड़े पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार हैं

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए ओपनर की भूमिका निभा रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और वह इस सीजन कई बड़ी पारियां खेल चुके हैं। बटलर के अच्छे प्रदर्शन की वजह से ही राजस्थान ने अभी तक काफी अच्छा खेल दिखाया है। इस सीजन इंग्लिश बल्लेबाज अभी तक खेले दस मुकाबलों में 65.33 की औसत और 150.76 के स्ट्राइक रेट से 578 रन बना चुका है। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। राजस्थान रॉयल्स को आज पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेलना है। इससे पहले इस आर्टिकल में हम पंजाब के खिलाफ बटलर के आंकड़ों पर नजर डालेंगे।

जोस बटलर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर में अब तक दस मुकाबले खेले हैं और इनमें 42.88 की औसत से 386 रन बनाये हैं। इस दौरान स्ट्राइक रेट 155.64 का रहा है। वहीं इंग्लिश बल्लेबाज ने चार अर्धशतक भी लगाए हैं तथा उनका सर्वाधिक स्कोर 82 रन है।

पंजाब किंग्स के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ जोस बटलर का प्रदर्शन

पंजाब किंग्स के लिए मौजूदा सीजन में सबसे सफल गेंदबाज कगिसो रबाडा हैं। रबाडा के खिलाफ जोस बटलर ने बहुत अधिक रन नहीं बनाये हैं लेकिन आउट भी नहीं हुए हैं। बटलर ने रबाडा की 14 गेंदों में 22 रन बनाये हैं। हालांकि टीम को उम्मीद होगी कि आज बटलर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कगिसो रबाडा के खिलाफ तेज शुरुआत दिलाएं।

पंजाब के लिए इस सीजन राहुल चाहर ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है और वह टीम के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। जोस बटलर का रिकॉर्ड राहुल चाहर के खिलाफ मिलाजुला है। इस लेग स्पिनर के खिलाफ बटलर ने 26 गेंदों में 43 रन बनाये हैं लेकिन दो बार अपना विकेट भी गंवाया है।

अर्शदीप सिंह ने इस सीजन काफी अच्छी गेंदबाजी की है और उन्होंने बल्लेबाजों को आसानी से रन बनाने का मौका नहीं दिया है। इस गेंदबाज के खिलाफ जोस बटलर के आंकड़े कुछ खास नहीं हैं। अर्शदीप की 13 गेंदों में बटलर ने 15 रन बनाये हैं और एक बार आउट भी हुए हैं।

Quick Links