विराट धर्मशाला टेस्ट से बाहर, कुलदीप यादव कर रहे हैं अपना टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली कंधे की चोट की वजह से धर्मशाला टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभाल रहे हैं। गौरतलब है कि रांची टेस्ट में फील्डिंग करते वक़्त कोहली को चोट लग गई थी और उसी वजह से उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ा है। भारत के लिए लगातार 54 टेस्ट खेलने के बाद कोहली को पहली बार टीम से बाहर बैठना पड़ा है। NZvSA: तीसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश ने डाला खलल, हाशिम अमला ने अर्धशतक लगाकर टीम को संभाला न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से हैमिल्टन में तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शुरू हुआ। पहले दिन हालांकि बारिश ने खलल डाला और सिर्फ 41 ओवरों का ही खेल हो पाया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टंप्स के समय तक 123/4 का स्कोर बना लिया है और हाशिम अमला ने अर्धशतक लगाकर टीम को शुरूआती झटकों से संभाल लिया था। दक्षिण अफ्रीका के लिए स्टीफन कुक की जगह थ्युनिस डी ब्रुइन अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। IPL 2017 : कोलकाता नाइटराइडर्स का अभ्यास शिविर 25 मार्च से शुरू होगा दो बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का ख़िताब जीतने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की टीम पैसों से लबरेज क्रिकेट लीग के 10वें संस्करण की तैयारी शनिवार से शुरू करेगी। हालांकि, केकेआर टीम को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि उसके नए स्टार तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए। IPL 2017 : मुंबई इंडियन्स का तैयारी शिविर आज से शुरू होगा दो बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का ख़िताब जीतने वाली मुंबई इंडियन्स की टीम पैसों से लबरेज क्रिकेट लीग के 10वें संस्करण की तैयारी नए प्रमुख कोच व पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने की निगरानी में शनिवार से शुरू करेगी। IPL 2017 : ड्वेन ब्रावो शुरुआती मैचों से रह सकते हैं नदारद वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैमस्ट्रिंग की चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं और इसकी वजह से 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती मैचों में उनका खेलना मुश्किल है। आईपीएल में ब्रावो गुजरात लायंस टीम के प्रमुख सदस्यों में से एक हैं। ब्रावो को बिग बैश लीग के दौरान चोट लगी थी, जिसमें वह मेलबर्न रेनेगेड्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। INDvAUS: ऑस्ट्रेलिया पहले ही दिन 300 रन बनाकर ऑल आउट, कुलदीप यादव का बेहतरीन डेब्यू धर्मशाला में आज से शुरू हुए चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने 111 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर दूसरे सेशन में भारत की वापसी करवा दी। डेविड वॉर्नर और मैथ्यू वेड ने भी अर्धशतक जमाये, लेकिन बाकी के बल्लेबाज फ्लॉप रहे और अब कल दूसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में बढ़त लेने के इरादे से बल्लेबाजी करते उतरेगी। INDvAUS : कुलदीप यादव ने ड्रीम बॉल पर ग्लेन मैक्सवेल के डंडे बिखेरे भारतीय टीम के युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में टेस्ट डेब्यू किया और अपनी गेंदों में गजब के मिश्रणों का उपयोग करके खेल पर प्रभाव छोड़ा। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने युवा गेंदबाज को लंच से कुछ देर पहले गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी और वह इस भरोसे पर खरे उतरे। हालांकि, लंच के बाद कुलदीप यादव ने लय हासिल की और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बाएं, दाएं और मध्य लाइन पर जमकर नचाया। चाइनामैन ने डेविड वॉर्नर को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर अपने टेस्ट करियर का डेब्यू विकेट लिया। देवधर ट्रॉफी: शिखर धवन के बेहतरीन शतक की बदौलत इंडिया बी ने इंडिया ए को हराया, धवल कुलकर्णी ने ली हैट्रिक विशाखापट्टनम में आज से शुरू हुए देवधर ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया बी ने इंडिया ए को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 23 रनों से हरा दिया। इंडिया बी के लिए शिखर धवन ने 128 रनों की शानदार पारी खेली और इसकी बदौलत उनकी टीम ने 327/8 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में अम्बाती रायडू के बेहतरीन 92 रनों के बावजूद इंडिया ए की टीम 304 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। INDvAUS: धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र धर्मशाला में आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक और शतक लगाकर भारत के खिलाफ अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखा। डेविड वॉर्नर और मैथ्यू वेड ने भी अर्धशतक लगाये, लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर मेहमानों को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी स्टंप्स से कुछ देर पहले 300 के स्कोर पर समाप्त हुई। शुरूआती ओवर के बारे में सोचकर परेशान था : कुलदीप यादव धर्मशाला में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन एक बाएं हाथ के भारतीय स्पिनर का सपना पूरा हुआ। उत्तर प्रदेश से आने वाले 22 वर्षीय कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में चार विकेट झटके तथा दिन की खेल समाप्ति के बाद अपनी गेंदबाजी की रणनीति के बारे में बात भी की। यादव ने मेहमान बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को आउट करने वाली गेंद के बारे में कहा कि मैंने उन्हें सेटअप किया था। बीसीसीआई को कोर्ट में ले जाने की तैयारियां पूरी : शहरयार खान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया शहरयार खान ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के विरुद्ध मुकदमा दायर करने की उनकी तैयारियां पूरी है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय सीरीज खेलनी थी तथा बीसीसीआई ने समझौते को तोड़ा है इसलिए हमें अरबों रुपयों का नुकसान उठाना पड़ा है। वे अप्रैल में होने वाली आईसीसी मीटिंग में इस मुद्दे को उठाएंगे। गौरतलब है कि पीसीबी के हवाले से पहले भी कहा गया था कि उन्हें 200 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। धर्मशाला टेस्ट का पहला दिन रहा भारत के नाम : मैथ्यू वेड पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने कहा, "भोजनकाल तक हम एक विकेट खोकर 140 रन बना चुके थे। यहां से आप अच्छे स्कोर की उम्मीद करते हैं। लेकिन इसका पूरा श्रेय भारतीय टीम को जाता है, उन्होंने बीच के सत्र में शानदार गेंदबाजी की, जिसके चलते हम 300 का स्कोर ही खड़ा कर सके।"