न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने सरफराज अहमद और हुसैन तलत को टीम में शामिल किया

Nitesh
सरफराज अहमद
सरफराज अहमद

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और हुसैन तलत को टीम में शामिल किया ग है। 18 सदस्यीय टीम में ये दोनों खिलाड़ी जफर गोहार और रोहेल नजीर की जगह लेंगे। रविवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसका ऐलान किया।

हुसैन तलत ने अपना आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला फरवरी 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वहीं जिम्बाब्वे सीरीज मिस करने के बाद सरफराज अहमद की टीम में वापसी हुई है। इस टीम को हेड कोच मिस्बाह-उल-हक और कप्तान बाबर आजम द्वारा पाकिस्तान शाहीन के कोच एजाज अहमद की सलाह के बाद तैयार किया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की पूरी टीम अब इस प्रकार है

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फहीम अशरफ, हैदर अली, हारिस रऊफ, हुसैन तलत, इफ्तिकार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद मूसा खान, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान कादिर और वहाब रियाज।

ये भी पढ़ें: LPL 2020 - दाम्बुला वाइकिंग ने गाले ग्लैडिएटर्स और कोलंबो किंग्स ने कैंडी टस्कर्स को हराया

वहीं 4 दिवसीय मैचों के लिए भी पाकिस्तान शाहीन की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम की कप्तानी रोहेल नजीर करेंगे। इसमें पाकिस्तान टेस्ट टीम के भी कई खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें आबिद अली, हैरिस सोहेल, फवाद आलम, अजहर अली, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, शान मसूद और यासिर शाह जैसे प्लेयर्स हैं। कोचिंग डिपार्टमेंट में हेड कोच एजाज अहमद का साथ मोहतशिम रशीद और एजाज इफ्तिकार देंगे।

पाकिस्तान शाहीन की 16 सदस्यीय टीम इस प्रकार है

रोहेल नजीर (कप्तान), आबिद अली, एमाद बट्ट, अजहर अली, दानिश अजीज, फवाद आलम, हैरिस सोहेल, इमाम उल हक, इमरान बट्ट, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, शान मसूद, सोहेल खान, यासिर शाह, जफर गोहार और जीशान मलिक।

ये भी पढ़ें: NZ vs WI - वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद केन विलियमसन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Quick Links