वर्ल्ड कप 2019: विश्वकप टीम में चयन होने से हैरान नहीं हूं- आंद्रे रसेल

Enter caption

काफी समय से वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे आंद्रे रसेल को इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप के लिए चुन लिया गया है। आईपीएल में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। अब राष्ट्रीय टीम में वापसी के सवाल पर आंद्रे रसेल ने कहा कि मुझे हैरानी नहीं है कि विश्वकप टीम में मेरा चयन हो गया। मैं अच्छा कर रहा हूं। मैं विश्वकप पर ध्यान लगाकर नहीं खेल रहा था। मैं सिर्फ कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ अच्छा प्रदर्शन करने पर निगाहें गड़ाए हुए था। मैं चाहता था कि केकेआर के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं।

वेस्टइंडीज ने रिचर्ड पायबस के स्थान पर फ्लोड रेइफेर को टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया। वहीं, रॉबर्ट हायनेस को चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया। ये सब नए अध्यक्ष रिकी स्केइरिट के आने के बाद हुआ। आंद्रे रसेल ने कहा कि मैं कोई नेता नहीं हूं और न ही मुझे राजनीति में जाना है। मैं अपना क्रिकेट खेलना चाहता हूं। राजनीति हमेशा जीतती है इसलिए मैं कभी दोबारा इन सब चीजों में पड़ना नहीं चाहता हूं। मैं आशा करता हूं कि ये बदलाव खिलाड़ियों व बोर्ड के लिए अच्छे होंगे बल्कि वेस्टइंडीज क्रिकेट का भविष्य भी बेहतर करेंगे।

आंद्रे रसेल ने आखिरी वनडे जुलाई 2018 में खेला था। वह साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे और पांचवें मैच के लिए टीम में शामिल किए गए थे लेकिन अंतिम 11 में वह अपनी जगह नहीं बना पाए थे। रसेल ने कहा कि मैं इंग्लैंड के खिलाफ मैच देख रहा था लेकिन कुछ कर नहीं पा रहा था। मैं अब विश्वकप में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करते हुए छक्के जड़ने के लिए बेताब हूं। मैं वही करना चाहता हूं, जो आईपीएल में कर रहा हूं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma