Hindi Cricket News: मैं भारतीय टीम में जगह पाने का हकदार हूं- श्रेयस अय्यर  

Ankit
श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 6 वनडे खेले हैं
श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 6 वनडे खेले हैं

भारतीय टीम का सफर विश्व कप में सेमीफाइनल में हार के साथ ही समाप्त हो गया। अब भारत का अगला दौरा वेस्टइंडीज का है, जिसमें ऐसी संभावनाएं हैं कि विराट कोहली और कुछ अन्य सीनियर खिलाडियों को आराम दिया जा सकता है। सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। इस बीच युवा श्रेयस अय्यर का मानना है कि उनकी जगह टीम में बनती है।

बीसीसीआई टीवी को दिए एक इंटरव्यू में अय्यर ने कहा, " यह मेरा पहला वेस्टइंडीज का दौरा है। यह अनुभव मेरे लिए अच्छा रहेगा। यहां की पिच भारत की ही तरह है। यहां गेंदबाजों के सामने कठिन चुनौती होती है।"

इस समय अय्यर भारत ए के साथ वेस्टइंडीज में टीम की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं भारतीय टीम में जगह पाने का हकदार हूं। 'ए' टीम के साथ मेरा प्रदर्शन मायने रखेगा। मैं पिछले सीजन से बेहतर खेलना चाहता हूं। एक खिलाड़ी के रूप में और परिपक्व होने की इच्छा रखता हूं।"

24 वर्षीय अय्यर ने आगे कहा, "मैं कोहली की तरह ही रनों की भूख अपने अंदर जगाना चाहता हूं। धोनी मैदान पर कितने शांत और संयमित रहते हैं। दूसरी ओर रोहित बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उनके पास गेंद खेलने के लिए अतिरिक्त समय होता है। उन्हें देखकर लगता है कि बल्लेबाजी कितनी आसान है। यह खूबी उन्हें सभी बल्लेबाजों से अलग बनाती है। उन्हें दूसरे छोर से बल्लेबाजी करते देखना सर्वश्रेष्ठ अनुभव है। वह अपनी पारी को बखूबी तैयार करते हैं। अगर मैं इन खिलाड़ियों की खूबियां अपना सका तो यह मेरे लिए बहुत फायदेमंद होगा।"

यह भी पढ़ें: विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगा भारत

दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज अय्यर ने भारत के लिए अब तक सिर्फ 6 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 42 की औसत से 210 रन बनाये हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता