विराट कोहली इस साल बेहद लाजवाब फॉर्म में हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश उसके बाद वर्ल्ड टी-20 में जमकर रन बनाए। उसके बाद शुरु हुए आईपीएल में भी विराट कोहली खूब रन बटोर रहे हैं। कोहली अब तक आईपीेएल की 12 पारियों में 752 रन बना चुके हैं। 27 साल के विराट कोहली काफी लंबे समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। विराट कोहली द्वारा लगातार रन बनाने की वजह से उनकी तुलना सचिन से की जाती है। सचिन तेंदुलकर ने भारत के बहुत रन बनाए हैं और उन्हें काफी सारे मैच जितवाए हैं। सचिन के नाम सबसे ज्यादा वनडे औऱ टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड है। वो अंतरराष्ट्रीय में 100 शतक लगाने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि सचिन तेंदुलकर उनके लिए इंस्पिरेशन की तरह हैं। लेकिन वो मैदान पर खुद की अलग पहचान बनाना चाहते हैं। विराट कोहली ने कहा, "सच कहूं तो मुझे काफी शर्मिंदगी होती है। मेरी और सचिन की कभी तुलना नहीं की जा सकती। मैंने हमेशा उनके देखकर सीखा है। वो किसी भी खिलाड़ी से बड़े हैं। सचिन टैलेंट के साथ पैदा हुए थे, मुझे इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है"। विराट कोहली युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्हें लगता है कि टेस्ट क्रिकेट से सबसे ज्यादा संतुष्ठि देता है। विराट ने कहा, "मैं टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित नहीं हूं। टेस्ट क्रिकेट आज भी काफी पॉपुलर है। जब आप टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आपको अलग अनूभूति होती है। मैं भारत के लिए टेस्ट मैच, सीरीज जीतना चाहता हूं। आंकडे मेरे लिए कोई मायने नहीं रखते हैं"। सचिन के नाम 200 टेस्ट मैच में 15921 और 463 वनडे मैचों में 18426 मैच है। जबकि कोहली ने 41 टेस्ट मैचों में 2994 रन बनाए हैं। उन्होंने 171 वनडे मैचों में 51.51 की औसत से 7212 रन बनाए हैं। कोहली के नाम 25 वनडे सैंचुरी हैं। आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो विराट कोहली के पास अभी बहुत कुछ हासिल करने के लिए समय है। विराट कोहली का भारतीय क्रिकेट पर काफी बड़ा प्रभाव रहा है। आने वाले समय में विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के लेजेंड बन सकते हैं।