आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन को अपनी टीम में लेना चाहती हैं, दिग्गज ने किया खुलासा

Nitesh
संजू सैमसन
संजू सैमसन

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए प्लेयर्स की रिटेंशन लिस्ट जमा करने की आज आखिरी तारीख है। इससे पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज ओपनर आकाश चोपड़ा ने एक बड़ा खुलासा किया है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जैसी टीमें राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज बल्लेबाज संजू सैमसन को अपनी टीम में लेना चाहती हैं। साथ ही आकाश चोपड़ा ने ये भी बताया कि राजस्थान रॉयल्स की टीम स्टीव स्मिथ को रिलीज कर सकती है।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा " इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम स्टीव स्मिथ को रिलीज करने जा रही है। मुझे ऐसा लगता है कि आज की रिटेंशन लिस्ट में स्मिथ का नाम नहीं होगा और वो उन्हें रिटेन नहीं करेंगे। इससे उनके पर्स में 12.5 करोड़ आ जाएंगे।"

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अजिंक्य रहाणे ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

आकाश चोपड़ा ने आगे ये भी कहा कि स्टीव स्मिथ को रिलीज करके राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन को टीम का कप्तान बना सकती है। उन्होंने एक बड़ा खुलासा ये भी किया कि आरसीबी और सीएसके की टीम संजू सैमसन में अपनी दिलचस्पी दिखा रही है।

संजू सैमसन को कप्तान बना सकती है राजस्थान रॉयल्स - आकाश चोपड़ा

उन्होंने कहा "राजस्थान रॉयल्स की टीम शायद आज संजू सैमसन को अपना कप्तान नियुक्त कर दे। क्योंकि संजू सैमसन के लिए दूसरी टीमों से काफी डिमांड आ रही है। कुछ सूत्रों से मैंने सुना है कि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें अपनी टीम में लेने में दिलचस्पी दिखाई है। धोनी और कोहली दोनों ने कहा है कि वो सैमसन को टीम में लेना चाहते हैं। इसलिए राजस्थान रॉयल्स अगर संजू सैमसन को टीम में रखना चाहती है तो फिर उन्हें कुछ अलग करना होगा और वो इसी वजह से उन्हें कप्तानी दी जा सकती है।"

ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नहीं दिखेगा अब दिग्गज खिलाड़ी, कॉन्ट्रैक्ट हुआ खत्म

Quick Links

Edited by Nitesh