मैंने वापसी के बाद तीनों फॉर्मेट खेलकर बड़ी गलती की- मोहम्मद आमिर

मोहम्मद आमिर ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था
मोहम्मद आमिर ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था

पाकिस्तान टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर0 का मानना है कि क्रिकेट में वापसी के बाद तीनों फॉर्मेट में खेलकर उन्होंने गलती की। 2010 में स्पॉट फिक्सिंग के कारण मोहम्मद आमिर के ऊपर बैन लगा था, लेकिन उन्होंने सजा पूरी करने के बाद क्रिकेट के मैदान में जबरदस्त वापसी की।

मोहम्मद आमिर ने कहा कि आने वाले खिलाड़ियों को उनके जैसी गलती नहीं करनी चाहिए और अच्छे से सोचना चाहिए कि वो किस फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: 4 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने एक वनडे में 250 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए

Cricket पाकिस्तान को दिए इंटरव्यू में मोहम्मद आमिर ने कहा,

"मैंने वापसी के बाद तीनों फॉर्मेट में खेलकर बड़ी गलती की। मैंने भविष्य के खिलाड़ियों को यह ही कहना चाहूंगा कि वो मेरे जैसी गलती न करें। हर किसी को अपनी लिमिट देखनी चाहिए और पहले एक या दो फॉर्मेट में खेलते हुए अच्छी लय हासिल करनी चाहिए। अगर उन्हें लगता है कि वो कर सकते हैं, तो उन्हें तीसरा फॉर्मेट भी खेलना चाहिए।

मोहम्मद आमिर ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से लिया था संन्यास

आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर ने सभी को हैरान करते हुए पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपना ध्यान सीमित ओवर की क्रिकेट में देने के लिए यह फैसला लिया। मोहम्मद आमिर ने यह भी कहा कि तेज गेंदबाजों को ज्यादा ध्यान रखना चाहिए।

"पेसर्स को ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। वापसी के बाद तीनों फॉर्मेट में खेलने के गलत फैसला लेने के दो साल बाद मुझे प्रॉब्लम होनी शुरू हुई। 2018 में मैं चोट से परेशान रहने लगा। इसी वजह से मैंने खुद को वाइट बॉल क्रिकेट तक ही सीमित कर दिया। मुझे उम्मीद है कि मैं 5-6 तक और खेल सकता हूं।"

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के लिए खुद को उपलब्ध घोषित कर दिया और वो टीम के साथ जुड़ेंगे। शुरुआत में उन्होंने अपने बच्चे के जन्म के कारण सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था, लेकिन बच्चे के जन्म के बाद उन्होंने खुद को उपलब्ध बताया और वो तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 2 दिग्गज खिलाड़ी जो 90 के दशक से अभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं

Quick Links