Hindi Cricket News: संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण अकीला धनंजय पर आईसीसी ने लगाया एक साल का प्रतिबन्ध

अकीला धनंजय
अकीला धनंजय

श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज अकीला धनंजय हमेशा से ही अपने गेंदबाजी एक्शन को लेकर सवालों के घेरे में रहे हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने गुरुवार को उनके खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। दरअसल आईसीसी ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते उनके गेंदबाजी करने पर 12 महीनों का प्रतिबंध लगा दिया है। इस फैसले के बाद अब वह एक साल बाद ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस मामले को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट भी किया है। आईसीसी की ओर से ट्वीट में लिखा गया है, ‘श्रीलंकाई गेंदबाज अकीला धनंजय के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर 12 महीनों का प्रतिबंध लगाया गया है।’ गौरतलब हो कि 14 अगस्त से 18 अगस्त तक श्रीलंका के गाल में मेजबान देश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान अकीला धनंजय के गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत की गई थी।

यह भी पढ़ें : दिनेश मोंगिया ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, 12 साल पहले खेला था आखिरी वनडे मैच

जिसके बाद मैच अधिकारियों ने उनके गेंदबाजी एक्शन का मूल्यांकन किया था। वहीं बाद में अधिकारियों ने 29 अगस्त को चेन्नई में भी इस मामले को लेकर एक स्वतंत्र मूल्यांकन किया था। जिसके बाद आईसीसी ने उनके गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध माना है और उन पर 12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया है। आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब अकीला धनंजय अपनी गेंदबाजी एक्शन को लेकर सवालों के घेरे में रहे हों। इससे पहले दिसंबर 2018 में भी उन्हें संदिग्ध गेंजबाजी एक्शन के चलते ही निलंबित कर दिया गया था। हालांकि फरवरी 2019 में उन्हें फिर से गेंदबाजी की अनुमति मिल गई थी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links