महेंद्र सिंह धोनी को बनाया कप्तान, आईसीसी ने दशक की बेस्ट टी20 टीम का किया ऐलान

धोनी-कोहली
धोनी-कोहली

आईसीसी (ICC) ने इस दशक की बेस्ट टी20 इलेवन का ऐलान किया है। इसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है और ख़ास बात यह है कि भारतीय टीम (Indian Team) से इस टी20 इलेवन में चार खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा दशक की बेस्ट टी20 इलेवन का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को नियुक्त किया गया है। आईसीसी ने दशक के बेस्ट खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल किया है।

भारतीय टीम से इसमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का नाम शामिल किया गया है। इसके अलावा वेस्टइंडीज से दो, ऑस्ट्रेलिया से दो, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और श्रीलंका से भी एक-एक खिलाड़ी का नाम शामिल किया गया है। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश से किसी भी खिलाड़ी को इस टी20 टीम में जगह नहीं मिली है।

दशक की बेस्ट टी20 टीम

रोहित शर्मा, क्रिस गेल, आरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), किरोन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।

इससे पहले आईसीसी ने इस डिकेड की बेस्ट वनडे टीम का ऐलान भी किया था। उसमें भी भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी थे। विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, एबी डीविलियर्स और लसिथ मलिंगा दोनों टीमों में शामिल हैं। दशक की बेस्ट टी20 और वनडे टीम में पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी शामिल नहीं किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, भारत के खिलाड़ी दोनों टीमों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। आईसीसी अवॉर्ड्स के तहत दशक के बेस्ट खिलाड़ियों और टीमों की घोषणा की जा रही है। उस क्रम में ही आईसीसी ने इन टीमों का ऐलान किया है।

इस टी20 टीम में पाकिस्तान के बाबर आजम का नाम नहीं आना थोड़ा हैरान करता है। उनकी औसत भी 50 की रही है और स्ट्राइक रेट 130 का रहा है। ऐसे में आईसीसी टी20 टीम ऑफ़ द डिकेड में बाबर आजम का नाम शामिल किया जा सकता था।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma