ICC T20 वर्ल्ड कप: कनाडा और बरमूडा ने क्वालीफ़ायर में खेलने के लिए अमेरिका रीजन से किया क्वालीफाई

विजेता कनाडा टीम
विजेता कनाडा टीम

कनाडा और मेजबान बरमूडा ने 18-25 अगस्त तक बरमूडा में खेले गए चार टीमों के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अमेरिकाज रीजनल फाइनल्स में पहला और दूसरा स्थान हासिल कर अक्टूबर-नवंबर में यूएई में होने वाले 14 टीमों के टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में खेलने के लिए क्वालीफाई कर लिया। इससे पहले मार्च में ईस्ट-एशिया पैसिफिक रीजन से पापुआ न्यू गिनी, मई में अफ्रीका रीजन से नामीबिया एवं केन्या, जून में यूरोप रीजन से जर्सी और जुलाई में एशिया रीजन से सिंगापुर ने क्वालीफ़ायर में खेलने के लिए क्वालीफाई किया था।

सभी टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेले और 11 अंकों के साथ कनाडा ने अकं तालिका में पहला स्थान हासिल किया। कनाडा ने 6 मैचों में 5 जीत हासिल की और उनका एक मैच रद्द हुआ था। कनाडा ने केमन आइललैंड्स को 84 रन एवं आठ विकेट, यूएसए को 4 विकेट एवं 15 रन और बरमूडा को आठ विकेट से हराया था। बरमूडा के खिलाफ उनका एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था।

बरमूडा ने यूएसए को चौंकाया
बरमूडा ने यूएसए को चौंकाया

मेजबान बरमूडा ने 6 मैचों में 4 जीत हासिल की और उन्हें एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। बरमूडा ने यूएसए को 6 रन एवं 4 विकेट और केमन आइलैंड्स को दोनों मैचों में 6-6 विकेट से हराया। बरमूडा की टीम 9 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही।

यूएसए की टीम क्वालीफाई करने से चूक गई और 6 मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ चार अंक ही हासिल कर पाई। यूएसए ने सिर्फ केमन आइलैंड्स को 10 रन (डकवर्थ-लुईस) एवं 9 विकेट से हराया था। केमन आइलैंड्स की टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली 55वीं टीम बनी, लेकिन उन्हें अपने सभी 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

कनाडा के रविंदरपाल सिंह ने अपने डेब्यू मैच में ही यूएसए के खिलाफ 101 रनों की शानदार पारी खेली और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी चुने गए। उन्होंने डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रनों के मामले में रिकी पोंटिंग (98) का रिकॉर्ड तोड़ा था। कनाडा के कप्तान नवनीत धालीवाल ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 190 रन बनाये, वहीं कनाडा के ही डिलन हेलिगर ने सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया।

मेजबान यूएई के अलावा 31 दिसंबर 2018 को आईसीसी टी20 रैंकिंग में 11 से 16वें स्थान पर काबिज़ स्कॉटलैंड, ज़िम्बाब्वे, नीदरलैंड्स, हांगकांग, ओमान और आयरलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में खेलने का दर्ज़ा हासिल किया था। इनके अलावा पापुआ न्यू गिनी, नामीबिया, केन्या, जर्सी, सिंगापुर, कनाडा और बरमूडा ने टूर्नामेंट में खेलने के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Edited by निशांत द्रविड़