श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज नुवान जोयसा को आईसीसी एंटी-करप्शन कोड का दोषी पाया गया

नुवान जोयसा
नुवान जोयसा

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज नुवान जोयसा को एक स्वतंत्र न्यायाधिकरण द्वारा आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के गंभीर उल्लंघन का दोषी पाया गया है। जोयसा को 2018 में ICC एंटी-करप्शन कोड के तहत आरोपित किया गया था और बाद में उन्होंने सुनवाई के अपने अधिकार का प्रयोग किया। वह आगे भी खेल गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित ही रहेंगे।

2017 में आयोजित टी10 लीग में टीम श्रीलंका के मुख्य कोच के रूप में उनकी भागीदारी के बाद जोयसा सवालों के घेरे में आ गए। उन्हें इसके उल्लंघन का दोषी घोषित किया गया।

अनुच्छेद 2.1.1 "एक समझौते के पक्ष में या एक मैच के परिणाम, प्रगति, आचरण या अन्य पहलू को अनुचित तरीके से ठीक करने या नियंत्रित करने या अन्यथा प्रभावित करने के लिए।"

अनुच्छेद 2.1.4, जिसमें "अनुच्छेद कोड 2।1 को भंग करने के लिए किसी भी प्रतिभागी को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से याचना, उत्प्रेरण, निर्देशन, अनुनय, प्रोत्साहन या जानबूझकर सुविधा प्रदान करना शामिल है।"

अनुच्छेद 2.4.4 जो "कोड के तहत भ्रष्ट आचरण में संलग्न होने के लिए प्राप्त किसी भी दृष्टिकोण या निमंत्रण के बारे में ACU के सामने पूर्ण विवरण का खुलासा करने में विफल" रहने से संबंधित है।

यह भी पढ़ें: 3 कारणों से रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में लिया गया

जोयसा पर आईसीसी ने तो कड़ा कदम उठाया ही है, यूएई क्रिकेट बोर्ड ने भी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। 42 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी पर अमीरात क्रिकेट बोर्ड एंटी करप्शन कोड के तहत भी आरोप लगाए गए हैं, जिनका विवरण लंबित है।

नुवान जोयसा का करियर

नुवान जोयसा
नुवान जोयसा

नुवान जोयसा ने श्रीलंकाई टीम के लिए दोनों बड़े प्रारूप में क्रिकेट खेला है। जोयसा ने श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 95 वनडे मुकाबलों में 108 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 30 टेस्ट मैचों में उनके नाम 64 विकेट है। इस गेंदबाज ने श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू 1997 में किया था। वह श्रीलंका के लिए दस साल तक खेले।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma