2023 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत हो गई है। 30 जुलाई से इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज के साथ इस वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत हुई। इस लीग में सभी टीमों को 8 सीरीज खेलनी है और हर सीरीज में 3 मैच होने अनिवार्य है।
आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग में 13 टीमों हिस्सा लेने वाली है, जिसमें से भारतीय टीम होस्ट नेशन होने के कारण सीधे क्वालिफाई कर चुकी है। भारत के अलावा इस लीग के जरिए 7 और टीमें वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई करेंगी। हर टीम को अपने घर में 4 और बाहर जाकर 4-4 सीरीज खेलनी है।
यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग पॉइंट्स टेबल
हर मैच जीतने पर टीम को 10 पॉइंट मिलेंगे, तो मुकाबला टाई या कोई नतीजा नहीं निकलने पर दोनों टीमों को 5-5 पॉइंट दिए जाएंगे। यह वर्ल्ड कप सुपर लीग 2022 तक खेले जाने वाली है।
अब नजर डालते हैं आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों पर:
# सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
1- ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)- (6 मैच- 353 रन, 70.60 औसत, 1 शतक)
2- आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) - ( 6 मैच - 350 रन, 58,33 औसत, 1 शतक)
3- सैम बिलिंग्स (इंग्लैंड)- (6 मैच- 315 रन, 78.75 औसत, 1 शतक)
4- जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)- (6 मैच- 284 रन, 47.33 औसत, 1 शतक)
5- इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)- (6 मैच- 230 रन, 46 औसत, 1 शतक)
6- बाबर आजम (पाकिस्तान) - (3 मैच - 221 रन, 110.50, 1 शतक)
7- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) - (3 मैच - 216 रन, 72 औसत, 2 शतक)
8- हार्दिक पांड्या (भारत) - (3 मैच - 210 रन, 105 औसत, 0 शतक)
9- एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया)- (6 मैच- 207 रन, 51.75 औसत, 1 शतक)
10- ब्रैंडन टेलर (जिम्बाब्वे) - (3 मैच - 204 रन, 110.50 औसत, 1 शतक)