पृथ्वी शॉ श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन कर टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बना सकते हैं

New Zealand v India - ODI: Game 1
New Zealand v India - ODI: Game 1

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम श्रृंखला के लिए कप्तान विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत सहित कई नियमित खिलाड़ियों के बिना होगी। शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया युवाओं के भरोसे रहेगी। मोहम्मद कैफ ने पृथ्वी शॉ को लेकर बयान दिया है।

इंडिया टुडे के अनुसार कैफ ने कहा कि पृथ्वी शॉ ने आईपीएल में अच्छा फॉर्म दिखाया, हर बड़े खिलाड़ी का टेस्ट होता है, जब आपके पास वह फॉर्म होता है, तो चुनौती उस फॉर्म का पूरा इस्तेमाल करने की होती है। शॉ का घरेलू सत्र और आईपीएल अच्छा रहा है और अगर वह श्रीलंका और आईपीएल के बाकी मैचों में अच्छा खेलते हैं, तो अपने लिए टी20 विश्व कप टीम में शामिल होने का दावा कर सकते हैं।

मोहम्मद कैफ का पूरा बयान

उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिस्पर्धा है, पृथ्वी को बड़ी पारियां खेलने की जरूरत है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि शॉ में अच्छा खेलने की क्षमता है और अगर वह अच्छा खेलते हैं, तो वह सुनिश्चित करता है कि टीम सही परिणामों के साथ अभियान समाप्त करे। पृथ्वी शॉ प्रभावशाली पारियां खेलते हैं, हमें देखना होगा कि वह श्रीलंका में कैसा खेलते हैं।

मोहम्मद कैफ ने यह भी कहा कि कुलदीप यादव को पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है। कुलदीप एक बहुत ही प्रतिभाशाली गेंदबाज है, कैफ ने यह कहते हुए निष्कर्ष निकाला कि राहुल द्रविड़ कुलदीप यादव जैसे चाइनामैन गेंदबाज की देखभाल करना जानते हैं।

टीम इंडिया ने श्रीलंका में कुछ इंट्रास्क्वाड अभ्यास मैच भी खेले हैं। खिलाड़ियों ने खुद को साबित भी किया है। अब इंतजार मुख्य मैचों का है। देखना होगा कि भारतीय टीम शिखर धवन की कप्तानी में कैसा खेल दिखाते हैं।

Quick Links