धर्मशाला में आज से शुरू हुए चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने 111 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर दूसरे सेशन में भारत की वापसी करवा दी। डेविड वॉर्नर और मैथ्यू वेड ने भी अर्धशतक जमाये, लेकिन बाकी के बल्लेबाज फ्लॉप रहे और अब कल दूसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में बढ़त लेने के इरादे से बल्लेबाजी करते उतरेगी। आइये नज़र डालते हैं हर पहले दिन के सेशन के संछिप्त रिपोर्ट पर: पहला सेशन: ऑस्ट्रेलिया - 131/1 (स्टीव स्मिथ 72*, डेविड वॉर्नर 54*, उमेश यादव 1/29) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से धर्मशाला में सीरीज का चौथा और निर्णायक टेस्ट शुरू हुआ। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और रांची टेस्ट में खेली टीम में उन्होंने कोई बदलाव नहीं किया। दूसरी तरफ भारत के कप्तान की भूमिका इस मैच में अजिंक्य रहाणे निभा रहे हैं, क्योंकि विराट कोहली कंधे की चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गये हैं। कोहली की जगह कुलदीप यादव और इशांत शर्मा की जगह भुवनेश्वर कुमार को इस मैच में आखिरी एकादश में शामिल किया गया है। उमेश यादव ने दूसरे ही ओवर में मैट रेंशॉ को सिर्फ 1 के स्कोर पर आउट करके ऑस्ट्रेलिया को झटका दिया। उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 था। हालांकि इसके बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने लंच तक टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया और तेज़ बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी निभाई। स्टीव स्मिथ का सीरीज में और भारत के खिलाफ बेहतरीन फॉर्म जारी है और उन्होंने अपना 21वां अर्धशतक पूरा किया। डेविड वॉर्नर ने भी इस सीरीज का अपना पहला और कुल मिलाकर 24वां अर्धशतक पूरा किया। लंच के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 131/1 है और दोनों बल्लेबाजों ने फिलाहल नाबाद 121 रन जोड़ लिए हैं। स्मिथ 72 और वॉर्नर 54 रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरा सेशन: ऑस्ट्रेलिया - 208/6 (स्टीव स्मिथ 111, कुलदीप यादव 3/43) पहले सेशन में 131/1 का स्कोर बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया को दूसरे सेशन में पहला टेस्ट खेल रहे कुलदीप यादव ने तीन जबरदस्त झटके दिए। हालांकि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने सीरीज का तीसरा और कुल मिलाकर अपना 20वां शतक पूरा किया। फिर भी ये सेशन भारत के नाम रहा, क्योंकि स्मिथ भी चाय से थोड़ी देर पहले अश्विन की गेंद पर आउट हो गए और अब आखिरी सेशन में टीम इंडिया की नज़रें ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट करने पर होगी। चाय के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 208/6 है और मैथ्यू वेड 13 एवं पैट कमिंस खाता खोले बिना नाबाद हैं। दूसरे सेशन में स्मिथ के अलावा डेविड वॉर्नर 56, शॉन मार्श 4, पीटर हैंड्सकॉम्ब 8 और ग्लेन मैक्सवेल 8 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे सेशन में कुलदीप ने 3 विकेट लिया और उनके अलावा अभी तक उमेश यादव 2 और अश्विन 1 विकेट ले चुके हैं। तीसरा सेशन: ऑस्ट्रेलिया - 300 (स्टीव स्मिथ 111, मैथ्यू वेड कुलदीप यादव 4/68) भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले ही दिन टॉस हारने के बाद 300 रनों पर ऑल आउट कर दिया। 144/1 के स्कोर से ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 9 विकेट अगले 156 रनों में ही गंवा दिए। अंतिम सेशन में मैथ्यू वेड ने 57 रनों की उम्दा पारी खेलकर टीम को 300 तक पहुँचने में मदद की। उनके अलावा सिर्फ पैट कमिंस ही कुछ देर टिक सके और 21 रनों का योगदान दिया। पैट कमिंस को कुलदीप यादव ने चलता किया और टेस्ट मैच की अपनी पहली ही पारी में उन्होंने 4 विकेट लिए। कुलदीप के अलावा इस सेशन में जडेजा और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट लिया। स्टीव ओ'कीफ रन आउट हुए। स्टंप्स से पहले भारत ने 1 ओवर खेला और इसमें कोई रन नहीं बना। कल भारतीय टीम की नज़रें अच्छी शुरुआत पर होगी, ताकि ऑस्ट्रेलिया के ऊपर एक बड़ी बढ़त ली जा सके।