ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज (IND vs AUS) में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) तीनों मुकाबले में अपना खाता नहीं खोल पाए। कई जानकार बल्लेबाज की आलोचना कर रहे हैं लेकिन पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने टीम मैनेजमेंट को फटकार लगाई है और उन्हें ही सूर्यकुमार के सीरीज में बनाये गए गोल्डन डक का जिम्मेदार ठहराया।
सूर्यकुमार यादव के लिए ऑस्ट्रेलिया के खलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज एक बुरे सपने की तरह रही। दाएं हाथ का बल्लेबाज सभी मुकाबलों पहली गेंद पर आउट हुआ और सीरीज में तीन गोल्डन डक बनाने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। पहले दो वनडे मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उन्हें आउट किया, जबकि आखिरी वनडे में लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर ने उन्हें बोल्ड किया। इस तरह वह पूरी सीरीज में सिर्फ तीन गेंदों का सामना कर पाए।
सीरीज के पहले दो मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव को नंबर चार पर भेजा गया था लेकिन आखिरी वनडे में वह नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए आये थे, जो काफी लोगों को पसंद नहीं आया था और उसमें दानिश कनेरिया का नाम भी शामिल है।
सूर्यकुमार यादव को नंबर 4 पर ही बल्लेबाजी करने देना चाहिए था - दानिश कनेरिया
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कनेरिया ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की आलोचना की और कहा कि उन्होंने सूर्यकुमार पर पर्याप्त विश्वास नहीं दिखाया है। उन्होंने विराट कोहली का उदाहरण दिया और कहा कि खराब फॉर्म के बावजूद उनके बल्लेबाजी पोजीशन को नहीं बदला गया। पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा,
सूर्यकुमार यादव के मामले में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पर्याप्त भरोसा नहीं दिखाया है। उन्हें अपना रुख नहीं बदलना चाहिए था। यहां तक कि विराट कोहली को फॉर्म में वापस आने में कुछ समय लगा, लेकिन उनकी पोजीशन नहीं बदली। तो सूर्यकुमार यादव के साथ क्यों? सूर्यकुमार के गोल्डन डक के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट जिम्मेदार है। यह रोहित शर्मा की भी गलती है। उन्होंने सूर्यकुमार को ऐसे समय में हतोत्साहित किया जब उनका आत्मविश्वास पहले से ही बिखर चुका था। उन्हें मोटीवेट करना चाहिए था और उन्हें अपने स्थान पर बल्लेबाजी करने की अनुमति देनी चाहिए थी।