IND vs BAN: प्रदूषण के बावजूद दिल्ली में मैच कराए जाने पर लोगों ने जताई आपत्ति, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं

स्टेडियम में इस वक्त काफी धुंध है
स्टेडियम में इस वक्त काफी धुंध है

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच शाम 7 बजे से शुरु होगा लेकिन उससे पहले दिल्ली के जबरदस्त प्रदूषण ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। दिल्ली में आज प्रदूषण काफी ज्यादा हो गया है और स्टेडियम और उसके आस-पास के इलाकों में काफी धुंध है। वहीं कई लोगों नें प्रदूषण के बावजूद दिल्ली में मैच कराए जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।

आइए जानते हैं ट्विटर के जरिए लोगों ने क्या कहा:

एक फैन ने कुछ इस तरह अपनी नाराजगी जाहिर की:

एक यूजर ने मैच को रद्द करने की मांग की:

एक यूजर ने लिखा कि भारत में काफी सारे क्रिकेट स्टेडियम हैं, कहीं भी मैच करा लो फैंस स्टेडियम में आएंगे ही। फिर क्या वजह है कि प्रदूषण के बावजूद दिल्ली में ही मैच कराया जा रहा है।

एक क्रिकेट फैन ने कुछ इस तरह अपनी प्रतिक्रिया दी:

एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली के इस तरह के माहौल में मैच का आयोजन कराना एक अपराध की तरह होगा। इसे एक नेशनल इमरजेंसी की तरह लिया जाए। मुझे सौरव गांगुली से इससे बेहतर की उम्मीद है। उन्होंने हमेशा से ही आगे बढ़कर नेतृत्व किया है और कई कड़े फैसले लिए हैं। दादा यहां पर भी कुछ साहस दिखाइए।

आपको बता दें कि दिवाली के बाद से ही दिल्ली में प्रदूषण काफी बढ़ गया है। इसी वजह से सभी स्कूलों में 5 नवंबर तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीं गौतम गंभीर ने भी दिल्ली के इस मैच को कहीं और शिफ्ट किए जाने की बात कही थी। हालांकि बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली का कहना था कि अब बहुत देर हो चुकी है और मैच दिल्ली में ही खेला जाएगा। अब देखना ये है कि इस माहौल में मैच हो पाता है या नहीं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता