जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को पहली गेंद पर आउट करने को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी

विराट कोहली को आउट करने के बाद जेम्स एंडरसन
विराट कोहली को आउट करने के बाद जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के विकेट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। एंडरसन ने पहली ही गेंद पर कोहली को पवेलियन भेज दिया और इसको लेकर उन्होंने कहा है कि कोहली को इतनी जल्दी आउट करने की उम्मीद उन्हें नहीं थी और ये काफी आसामान्य बात है।

जेम्स एंडरसन ने भारतीय टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अभी तक जबरदस्त गेंदबाजी की है।उन्होंने चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली को लगातार गेंदों पर आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। एंडरसन ने कोहली को पहली ही गेंद पर वापस पवेलियन भेज दिया। यही वजह है कि इंग्लैंड की टीम इस मैच में वापसी करने में सफल रही।

विराट कोहली को लेकर जेम्स एंडरसन का बयान

दूसरे दिन के खेल के बाद जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली के विकेट को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मुझे ऐसा लगता है कि मैंने विराट कोहली को उस एरिया में पहले भी परेशान किया है। वो या तो खेलते थे, या मिस करते थे या फिर छोड़ते थे। आज एक ऐसा दिन था जब गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर चली गई। कोहली को इतनी जल्द आउट करना काफी आसामान्य बात है।

जेम्स एंडरसन ने इससे पहले ऋषभ पंत को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी जो इस वक्त क्रीज पर मौजूद हैं। उन्होंने पंत को लेकर कहा,

हमें पता है कि वो क्या प्लानिंग कर रहे थे। तीसरी गेंद पर ही उन्होंने अपने कदमों का इस्तेमाल किया। हमें पता है कि वो कैसे खेलने वाले हैं। वो एक आक्रामक प्लेयर हैं और कुछ अलग हटकर सोचेंगे। हमें ये मानना ही होगा कि वो एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं और उनके पास काफी टैलेंट है।

आपको बता दें कि पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सिर्फ 183 रन पर ही समेट दिया। हालांकि जवाब में 125 रन तक भारत ने अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज पवेलियन लौट चुके हैं। अब पूरा दारोमदार के एल राहुल और ऋषभ पंत के ऊपर है।

Quick Links