भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को बुरी तरह हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Five
England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Five

लॉर्ड्स टेस्ट मैच (IND vs ENG) के अंतिम दिन के अंतिम घंटे में भारतीय टीम (Indian Team) ने इंग्लैंड को 120 रन पर आउट कर 151 रन से मैच जीत लिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड की टीम 272 रनों का लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही।

पहला सेशन

अंतिम दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम को जल्दी ही दो झटके लगे। सबसे पहले ऋषभ पन्त को 22 रन के निजी स्कोर पर रॉबिन्सन ने आउट किया। इसके बाद इशांत शर्मा को भी रॉबिन्सन ने 16 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। भारतीय टीम का आठवां विकेट 209 रन था। यहाँ से पुछल्ले बल्लेबाजों ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी उठाई। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने खराब गेंदों पर चौके बटोरे और नौवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इस बीच शमी ने लगातार अपनी बेहतर बल्लेबाजी जारी रखते हुए टेस्ट क्रिकेट का दूसरा अर्धशतक जमाया। पहले सेशन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 8 विकेट पर 286 रन था। शमी 52 और बुमराह 30 रन बनाकर क्रीज पर थे।

दूसरा सेशन

भारतीय टीम ने दूसरी पारी 298 रन बनाकर घोषित कर दी और इंग्लैंड को 272 रनों का लक्ष्य मिला। शमी ने नाबाद 56 रन और बुमराह ने नाबाद 34 रन बनाए। इंग्लैंड के दूसरी पारी में मार्क वुड ने 3 विकेट चटकाए। रॉबिन्सन ने 2 विकेट झटके। मोइन अली ने 2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही। रोरी बर्न्स और डॉम सिबली बिना खाता खोले आउट हो गए। हसीब हमीद भी 9 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। 44 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने मोर्चा संभाला लेकिन बेयरस्टो 2 रन बनाकर आउट हो गए। चायकाल तक कुल स्कोर 4 विकेट पर 67 रन था। रूट 33 रन बनाकर क्रीज पर थे।

तीसरा सेशन

अंतिम सेशन में आते ही जो रूट 33 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद मोइन अली भी 13 रन बनाकर आउट हो गए। सैम करन गोल्डन डक पर आउट हुए, तब ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम मैच जीत लेगी। इसके बाद जोस बटलर और रॉबिन्सन क्रीज पर खड़े हो गए और समय बिताने लगे। जब मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा था, उस समय रॉबिन्सन को बुमराह ने आउट किया और बटलर को 25 रन के निजी स्कोर पर सिराज ने पवेलियन लौटाया। इस तरह इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट पर 120 रन हो गया। अंतिम विकेट भी 120 के स्कोर पर गिर गया और भारत ने मैच जीत लिया। टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में सिराज ने 4 और बुमराह ने 3 विकेट चटकाए।

Quick Links