शुरुआती विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की पारी संभली, जो रूट की एक बार फिर बेहतरीन बैटिंग 

England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Two
England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Two

इंग्लैंड (England) ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच (IND vS ENG) के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 119 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड की टीम अब भी भारतीय टीम (Indian Team) के स्कोर से 245 रन पीछे है। कप्तान जो रूट 48 और जॉनी बेयरस्टो 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

पहला सेशन

England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Two
England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Two

दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर भारतीय टीम के लिए खबर अच्छी नहीं आई। वह आज के दिन में दो रन बनाकर कुल 129 रनों के निजी स्कोर पर रॉबिन्सन का शिकार बन गए। अजिंक्य रहाणे के बल्ले से रन आने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह भी जेम्स एंडरसन का शिकार बन गए। रहाणे 1 रन बना पार। इसके बाद ऋषभ पन्त ने आकर कुछ तगड़े शॉट जड़े।

भारतीय टीम का पांचवां विकेट 282 रनों पर गिरने के बाद ऋषभ पन्त और रविन्द्र जडेजा ने मोर्चा संभालते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की। पन्त अच्छे लय में भी दिख रहे थे और कमजोर गेंदों पर चौके भी जड़े लेकिन वह 37 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। छठे विकेट के लिए जडेजा और पन्त के बीच 49 रनों की भागीदारी हुई। पन्त को मार्क वुड ने आउट किया। इसके बाद मोहम्मद शमी को मोइन अली ने बिना खाता खोले चलता किया। इस समय कुल स्कोर 336 रन था। लंच तक भारत का स्कोर 346/7 था, जडेजा 31 और इशांत 0 रन बनाकर क्रीज पर थ़़े

दूसरा सेशन

England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Two
England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Two

दूसरे सेशन की शुरुआत में रविन्द्र जडेजा ने कुछ अच्छे शॉट जड़े लेकिन वह 40 के निजी स्कोर पर आउट हो गए और भारत की पहली पारी 364 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट चटकाए। रॉबिन्सन और मार्क वुड को 2-2 विकेट मिले। इंग्लैंड ने सेशन खत्म होने तक पहली पारी में बिना विकेट खोए 23 रन बनाए। रोरी बर्न्स 11 और डॉम सिबली 11 रन बनाकर क्रीज पर थे।

तीसरा सेशन

England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Two
England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Two

अंतिम सेशन में इंग्लैंड की टीम ने डॉम सिबली का विकेट गंवाया। उन्हें 11 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने वापस भेजा। अगली ही गेंद पर सिराज ने हसीब हमीद को क्लीन बोल्ड कर बिना खाता खोले आउट कर दिया। इस समय कुल स्कोर 23 रन था। यहाँ से रोरी बर्न्स और जो रूट ने मिलकर पारी संभाली और अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। बर्न्स को 49 रन के निजी स्कोर पर शमी ने आउट किया। दिन का खेल खत्म होने तक रूट टिके रहे और 48 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ जॉनी बेयरस्टो 6 रन बनाकर खड़े रहे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma