के एल राहुल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
रोहित शर्मा और के एल राहुल ने इंग्लैंड में अभी तक बेहतरीन साझेदारी की है
रोहित शर्मा और के एल राहुल ने इंग्लैंड में अभी तक बेहतरीन साझेदारी की है

इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की ओपनिंग जोड़ी ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और के एल राहुल (KL Rahul) की ओपनिंग जोड़ी टीम इंडिया के लिए काफी बड़ा पॉजिटिव है। उन्होंने कहा कि अगर ये खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो फिर टीम हमेशा आगे रहेगी।

रोहित शर्मा और के एल राहुल ने इंग्लैंड में अभी तक बेहतरीन साझेदारी की है। लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में दोनों खिलाड़ियों के बीच शतकीय साझेदारी हुई और के एल राहुल ने बेहतरीन शतक भी लगाया।

रोहित शर्मा और के एल राहुल को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान

अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर ये जोड़ी इसी तरह से खेलती रही तो फिर भारतीय टीम यहां से आगे ही जाएगी।

उन्होंने कहा "रोहित शर्मा और के एल राहुल की सलामी जोड़ी नई है। अगर आपकी ओपनिंग जोड़ी इतनी मजबूत हो जो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करे तो फिर आप कभी पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे। पिछले मुकाबले में भी इन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है।"

रोहित शर्मा और के एल राहुल की सलामी जोड़ी ने नॉटिंघम टेस्ट मैच में 97 और लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 126 रनों की बेहतरीन साझेदारी की थी।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को 151 रनों से बुरी तरह हरा दिया। जीत के लिए 272 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 120 रन पर सिमट गई।

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए थे। हालांकि इंग्लैंड ने जबरदस्त तरीके से पलटवार किया और 391 रन बनाकर 27 रनों की बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने खराब शुरूआत के बाद वापसी करते हुए 8 विकेट पर 298 रन बनाकर पारी घोषित की। इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि इंग्लिश टीम सिर्फ 120 रन पर सिमट गई।

Quick Links

Edited by Nitesh