जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की पारी 183 पर ढेर, भारत की धीमी शुरुआत

England v India - First LV= Insurance Test Match: Day One
England v India - First LV= Insurance Test Match: Day One

ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच (ENG vs IND) के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए। रोहित शर्मा 9 और केएल राहुल 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम अब भी इंग्लैंड से 162 रनों से पीछे है। इंग्लिश टीम 183 रनों पर आउट हो गई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत खराब रही। उनके ओपनर बल्लेबाज रोरी बर्न्स को पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने पगबाधा आउट कर बिना खाता खोले आउट कर दिया। इसके बाद डॉम सिबली और जैक क्रॉली ने मिलकर नई गेंद का बखूबी सामना किया। मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी पर लाने के बाद उन्होंने गेंद को आगे डाला और जमे हुए क्रॉली को 27 रन के निजी स्कोर पर विकेटकीपर ऋषभ पन्त के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद जो रूट ने आते ही आक्रामक रुख दिखाया और मोहम्मद सिराज को लगातार तीन चौके जड़े। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 61 रन था। सिबली 18 और रूट 12 रन बनाकर क्रीज पर थे।

लंच के बाद वापस बैटिंग करने के लिए आते ही इंग्लैंड के डॉम सिबली 18 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए। इस समय कुल स्कोर 66 रन था। यहाँ से जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने मोर्चा संभाला और दोनों ने भारतीय गेंदबाजों का बखूबी सामना करते हुए उन्हें कोई मौका नहीं दिया। इस दौरान रूट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और बेयरस्टो भी कमजोर गेंदों का इंतजार करते नजर आए। लंच के बाद के अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर बेयरस्टो को शमी ने 29 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया और वहीँ चाय का समय घोषित कर दिया गया। चायकाल तक रूट 52 रन बनाकर क्रीज पर थे और कुल स्कोर 4 विकेट पर 138 रन रहा।

चाय के खेल के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों का एक अलग रूप देखने को मिला और इंग्लैंड ने इस सेशन में 6 विकेट गंवाए। जो रूट के 64 रन के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद सैम करन ने निचले क्रम से नाबाद 27 रन बनाए और इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 183 रन के मामूली स्कोर पर आउट हुई। जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद शमी को 3 और शार्दुल ठाकुर को 2 विकेट मिले। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए और दिन का खेल समाप्त हो गया।

संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड पहली पारी: 183/10

भारत पहली पारी: 21/0

Quick Links

Edited by Naveen Sharma