'भारत को कोहली से बड़े शतक की जरूरत, पुजारा और रहाणे को भी दमदार पारी खेलनी होगी'

पूर्व पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ने भारतीय बल्‍लेबाजों को लेकर दिया बड़ा बयान
पूर्व पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ने भारतीय बल्‍लेबाजों को लेकर दिया बड़ा बयान

भारत और इंग्‍लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्‍ट 2 सितंबर से द ओवल में खेला जाएगा। इस समय दोनों देशों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

सलमान बट (Salman Butt) ने भारत (India Cricket team) की खराब बल्‍लेबाजी का विश्‍लेषण करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'भारतीय टीम को तैयार रहने की जरूरत है। भारत के अनुभवी खिलाड़‍ियों को बड़ी पारी की जरूरत है। इस दौरे पर, अब तक वो ऐसा नहीं कर सके हैं। जब तक ऐसा नहीं होता, तब तक भारत कंफर्ट जोन में नहीं आएगा। विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बड़ा शतक जमाना महत्‍वपूर्ण है। अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्‍वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को भी दमदार पारी खेलने की जरूरत है।'

बट ने इसके अलावा रोहित शर्मा से बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद की। उन्‍होंने कहा, 'रोहित शर्मा शानदार दिखे और अच्‍छी बल्‍लेबाजी की है। हालांकि, उनमें 150-200 रन का स्‍कोर करने की क्षमता है, जो उन्‍होंने अब तक करके नहीं दिखाया है। जब तक सीनियर खिलाड़ी बड़ी पारियां नहीं खेलेंगे तो भारतीय टीम का संघर्ष जारी रहेगा।'

रोहित शर्मा ने मौजूदा सीरीज में 230 रन बनाए, लेकिन एक भी शतक नहीं जमा पाए हैं। भारतीय टीम को उम्‍मीद है कि ओपनर चौथे टेस्‍ट में शतक जरूर जमाएं।

विराट कोहली के ध्‍यान में कमी: सलमान बट

विराट कोहली के बारे में बात करते हुए सलमान बट ने कहा कि उनका ध्‍यान इस दौरे पर उम्‍मीद के मुताबिक नहीं लग रहा है।

बट ने कहा, 'जब कोहली फॉर्म में होते हैं तो शतक के बाद शतक जमाते हैं। हां, बहुत लंबे समय से वो शतक नहीं जमा सके, लेकिन उनकी आक्रमकता हमेशा की तरह ही बरकरार है। कोहली अच्‍छी लय में दिख रहे हैं, लेकिन उनके ध्‍यान में कमी है। यही वजह है कि वह ऑफ स्‍टंप की उन गेंदों का छेड़ने जा रहे हैं। यह मामला कोहली के साथ आमतौर पर नहीं होता। उनका ध्‍यान शानदार होता है, लेकिन इस सीरीज में वह हर बार एक ही अंदाज में आउट हुए।'

पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान ने विराट कोहली के बारे में बताया कि अगर वो शरीर के पास से गेंद खेलेंगे तो ज्‍यादा रन बना पाएंगे। कोहली ने मौजूदा सीरीज में 124 रन बनाए हैं, जिसमें केवल एक ही अर्धशतक शामिल है।

Quick Links

Edited by Vivek Goel