"भारतीय टीम के मजबूत गेंदबाजी अटैक की वजह से विराट कोहली को अग्रेसिव होने की छूट मिलती है"

Nitesh
भारतीय टीम के सभी गेंदबाज जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं
भारतीय टीम के सभी गेंदबाज जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं

विराट कोहली (Virat Kohli) की आक्रामकता इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। लॉर्ड्स टेस्ट मैच (IND vs ENG) के बाद हर कोई उनके अग्रेसिव एप्रोच के बारे में बात कर रहा है। इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस वक्त भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का अटैक काफी शानदार है और इसी वजह से विराट कोहली को अपनी आक्रामकता दिखाने का मौका मिलता है।

मोंटी पनेसर के मुताबिक इंग्लैंड को अपने दिग्गज खिलाड़ियों की कमी खल रही है। उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर के ना होने से इंग्लिश टीम कमजोर हो गई है। उनके मुताबिक भारतीय टीम काफी मजबूत है और इसी वजह से वो आक्रामक हो सकते हैं।

विराट कोहली को पता है कि भारतीय टीम काफी मजबूत है - मोंटी पनेसर

टाइम्स नाऊ के साथ बातचीत में उन्होंने कहा "मेरे हिसाब से भारत के पास काफी मजबूत गेंदबाजी अटैक है जिसकी वजह से विराट कोहली को आक्रामक होने का मौका मिलता है और वो विरोधी टीम पर हावी होने की कोशिश करते हैं। अगर उनके पास इतना बेहतरीन पेस अटैक और जबरदस्त बैटिंग लाइन-अप ना होता तो वो इतने आक्रामक ना होते। उन्हें पता है कि उनकी टीम इंग्लैंड से बेहतर है और अगर परिस्थितियां उनके अनुकूल रहीं तो फिर वो इंग्लैंड को तंग कर सकते हैं। यही वजह है कि बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर के ना होने से विराट कोहली को आक्रामक रवैया दिखाने की छूट मिल गई है।"

मोंटी पनेसर के मुताबिक विराट कोहली इंडिया से बाहर जितना हो सके उतने टेस्ट मैच जीतना चाहेंगे। जिस तरह से रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को विदेशों में शानदार जीत दिलाई थी, ठीक वही लक्ष्य विराट कोहली का भी होगा।

आपको बता दें कि विराट कोहली मैदान में अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं। लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान भी उन्होंने मैदान में काफी आक्रामकता दिखाई थी। उनके आक्रामक रवैये की वजह से टीम भी काफी आक्रामक अंदाज में खेलती है और मैदान में उनका भी रवैया वैसा ही रहता है।

Quick Links