भारतीय टीम की तरफ से एशिया के बाहर 10 साल बाद हुई टेस्ट में शतकीय साझेदारी से शुरुआत

England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day One
England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day One

इंग्लैंड (England) के खिलाफ लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG) की पहली पारी के दौरान भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतकीय साझेदारी निभाई। एशिया से बाहर खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में जनवरी 2011 के बाद यह पहली ओपनिंग साझेदारी है जो 100 रन जोड़ने में सफल रही है।

इससे पहले दिसम्बर 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय ओपनरों ने टेस्ट मैच में शतकीय साझेदारी की थी। वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 137 रनों की भागीदारी निभाई थी। उसके बाद अगले दस साल तक एशिया से बाहर किसी भी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने यह कारनामा नहीं किया था।

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 69 साल पुराना रिकॉर्ड 100 रन की साझेदारी से तोड़ा। रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। वीनू मांकड़ और पंकज रॉय लॉर्ड्स में एक टेस्ट मैच में 100 रन की साझेदारी करने वाली आखिरी भारतीय सलामी जोड़ी थी। दोनों ने 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ 106 रन की शुरुआती साझेदारी की थी।

रोहित शर्मा काफी अच्छी लय में नजर आए और 145 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली। हालांकि यह उनका दुर्भाग्य रहा कि उनके बल्ले से शतक नहीं आया। उनके अलावा केएल राहुल भी अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे।

इससे पहले इंग्लिश कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पिच की नमी का फायदा उठाने के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया। भारतीय टीम में एक बार फिर से रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं मिली। उनको नहीं खिलाते हुए इशांत शर्मा को अंतिम इलेवन में शामिल किया गया। हालांकि इस निर्णय से फैन्स को ख़ुशी नहीं हुई लेकिन टीम मैनेजमेंट ने तेज गेंदबाजों के साथ जाने का निर्णय सही समझा।

उधर इंग्लैंड की टीम में जेम्स एंडरसन चोटिल बताए जा रहे थे लेकिन वह मैदान पर उतरे और रोहित शर्मा का विकेट भी हासिल किया। दोनों टीमों की तरफ से अगले कुछ दिनों में दिलचस्प चीज़ेंहो ने की उम्मीद की जा सकती है।

Quick Links