जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Five
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Five

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने के बाद से बेहतरीन गेंदबाजी की है और हर प्रारूप में उनका खेल उम्दा रहा है। इस बीच टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि देखने को मिली है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे (IND vs ENG) कर लिए हैं और वह सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए 24 टेस्ट मैचों में 100 विकेट हासिल किये। वहीँ कपिल देव इस मामले में एक टेस्ट ज्यादा खेले थे, उन्होंने 25 टेस्ट मैचों में ऐसा किया था।

जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट जीवन का 100वां शिकार इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप को बनाया। पोप को उन्होंने अंदर आती हुई गेंद पर क्लीन बोल्ड करते हुए वापस भेज दिया। वह 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

भारतीय टीम के गेंदबाजी विभाग में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह का 23वां नम्बर है लेकिन औसत और स्ट्राइक रेट के मामले में वह सबसे आगे हैं। उनका 22 का औसत और 50 का स्ट्राइक रेट है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस हिसाब से वह चलते रहे, तो टेस्ट करियर में काफी आगे तक जाने के आसार हैं।

इंग्लैंड की टीम को भारतीय टीम ने चौथे दिन 368 रनों का लक्ष्य दिया था और उन्होंने चौथे दिन के अंतिम सेशन में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को एक भी विकेट नहीं लेने दिया और 77 रन भी बनाए। यहाँ से लग रहा था कि पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम थोड़ा तेज खेलने का प्रयास करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले सेशन में काफी धीमा खेलते हुए इंग्लिश टीम ने दो विकेट गंवाए थे। खबर लिखे जाने तक इंग्लिश टीम ने दूसरे सेशन में भी चार विकेट गंवा दिए थे और संघर्ष कर रही थी। जो रूट और क्रिस वोक्स क्रीज पर टिके हुए थे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma