रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा शार्दुल ठाकुर को मिलना चाहिए था मैन ऑफ द मैच

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Five
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Five

ओवल टेस्ट मैच (IND vs ENG) में इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ मिली जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को इसका हकदार बताया है। रोहित शर्मा के मुताबिक शार्दुल ठाकुर ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसे देखते हुए उन्हें भी प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलना चाहिए था।

शार्दुल ठाकुर और रोहित शर्मा दोनों ने ही ओवल टेस्ट मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा ने जहां शतकीय पारी खेली तो वहीं शार्दुल ठाकुर ने अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस से कई बार मैच का रुख बदला। हालांकि आखिर में रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच देने का फैसला किया गया। वहीं शार्दुल ठाकुर को ये अवॉर्ड नहीं मिलने पर कई लोगों को हैरानी भी हुई।

शार्दुल ठाकुर ने मैच विनिंग परफॉर्मेंस दिया - रोहित शर्मा

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Five
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Five

अब रोहित शर्मा ने खुद कह दिया है कि शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वो मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के हकदार हैं। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि शार्दुल ठाकुर का परफॉर्मेंस मैच विनिंग था। ईमानदारी से कहूं तो मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के हकदार वो भी है। जब इंग्लैंड की टीम ने बिना किसी नुकसान के 100 रन बना लिए थे तो उन्होंने आकर पहली सफलता दिलाई थी। उसके बाद उन्होंने जो रूट का भी विकेट निकाला और पूरे मैच का पासा ही पलट दिया।

आपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर ने ओवल टेस्ट मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 36 गेंद पर 57 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने इंग्लैंड में सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया। उनकी पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 191 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने तीन अहम विकेट भी चटकाए जिसमें पहली पारी में इंग्लैंड के हाईएस्ट स्कोरर ओली पोप और दूसरी पारी में कप्तान जो रूट का अहम विकेट रहा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता